Heavy Rain Alert: अगले 48 घंटे में देश के कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान जाहिर किया है कि मध्य प्रदेश, यूपी और राजस्थान में अगले 48 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

बिहार और झारखंड के आसपास बना गहरा निम्न दबाव का क्षेत्र अब पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ते हुए डिप्रेशन में बदल गया है. यह दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश होते हुए उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश की ओर बढ़ जाएगा. इसका आगे का हिस्सा पूर्वी राजस्थान तक पहुंचेगा.

दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश पर दबाव के प्रभाव के कारण, एमपी, यूपी और राजस्थान में जोरदार बारिश का दौर जारी रह सकता है. आईएमडी के मुताबिक राजस्थान में आज (18 जुलाई) को कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी बरसात की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु में अगले 6 से 7 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.

आज यूपी के बांदा, चित्रकूट, झांसी, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, महोबा, मध्य प्रदेश के भिंड, मुरैना, दतिया, टीकमगढ़, ग्वालियर समेत कई और जिलों में भारी से बहुत भारी हो सकती है.

19 जुलाई को पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में भयंकर बारिश की संभावना है. प्रदेश के धौलपुर, कोटा, बूंदी, अलवर, जयपुर, भीलवाड़ा, टोंक, सवाई माधोपुर समेत कई और इलाकों में बहुत भारी बारिश हो सकती है.
