Heavy Rain Alert: देशभर में मौसम का मिजाज तेजी से बदलने वाला है. मौसम विभाग (IMD) के ताज़ा पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में इस हफ्ते हल्की बारिश और तेज हवाओं का असर देखने को मिलेगा. जिससे गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. वहीं देश के अन्य हिस्सों में कहीं बारिश तो कहीं लू की चेतावनी जारी की गई है.
दिल्ली में येलो अलर्ट, बारिश से मिलेगी राहत
राजधानी दिल्ली में मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और शाम से बुधवार तक गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार और शुक्रवार को भी गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इससे तापमान में गिरावट आएगी और दिल्लीवासियों को तपती गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. हवाएं 15–20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. मौसम को देखते हुए मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश की चेतावनी
29 अप्रैल यानी आज असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. इन इलाकों में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. यह सिलसिला अगले 5 दिनों तक जारी रह सकता है.
2 मई तक इन राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान
पूर्वी भारत, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में भी 29 अप्रैल से 2 मई के बीच गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हवाएं यहां भी 40–50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. इसके अलावा, कर्नाटक, तेलंगाना, रायलसीमा, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में अगले 7 दिनों तक मौसम बिगड़ा रह सकता है.
इन राज्यों में रहेगा लू का प्रकोप
गुजरात, हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी राजस्थान, तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, सौराष्ट्र, मराठवाड़ा और कच्छ में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की आशंका है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इन क्षेत्रों में सावधानी बरतना जरूरी है. उत्तर-पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद तापमान में 2–4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.