27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Heavy Rain Alert: बारिश का हाहाकार! मौसम विभाग ने इन 8 राज्यों में जारी किया अलर्ट

Heavy Rain Alert: देशभर में मॉनसून ने दस्तक दे दी है, लेकिन हिमाचल प्रदेश में यह राहत नहीं बल्कि तबाही बनकर बरसा है. मूसलाधार बारिश के चलते भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने जैसी घटनाओं ने हालात गंभीर बना दिए हैं.मंडी जिले के करसोग और धर्मपुर में बादल फटने से 5 लोगों की मौत हो चुकी है और 15 लोग अब भी लापता हैं. राहत-बचाव कार्य जारी है और अब तक 132 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है.

Heavy Rain Alert: देश के अधिकांश हिस्सों में मॉनसून ने अपनी दस्तक दे दी है, लेकिन इस बार बारिश राहत से ज्यादा आफत लेकर आई है. दिल्ली-एनसीआर में जहां हल्की बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया है. वहीं दूसरी ओर पहाड़ी राज्यों समेत कई इलाकों में मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा रखी है. खासकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं.

हिमाचल प्रदेश में बारिश बनी आफत, 500 करोड़ का नुकसान

हिमाचल प्रदेश इस समय मॉनसून की सबसे अधिक मार झेल रहा है. यहां कई इलाकों में भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने जैसी घटनाएं सामने आई हैं. मंडी जिले के करसोग और धर्मपुर में बादल फटने से 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 लोग लापता बताए जा रहे हैं. करीब 132 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, अब तक राज्य को 500 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है.

उत्तराखंड में भी हालात चिंताजनक

उत्तराखंड में भी बारिश ने कहर बरपाया है. कई जिलों में बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सड़कें बंद होने से आवाजाही बाधित है और कई इलाकों में स्कूलों को एहतियातन बंद कर दिया गया है. राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं और भूस्खलन की आशंका बनी हुई है.

गुजरात, राजस्थान और गुरुग्राम भी जलमग्न

गुजरात के कई जिलों में लगातार बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. राजस्थान के अलवर में तो सड़कों ने नदियों का रूप ले लिया है. कॉलोनियों में पानी भरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं गुरुग्राम में जलभराव ने हालात और खराब कर दिए हैं.शहर की सड़कों पर ट्रक तक डूब गए हैं। बाइक सवारों को पैदल चलना पड़ रहा है और कई गाड़ियां पानी में फंस चुकी हैं.

मौसम विभाग का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग ने आज छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel