24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Heavy Rain Alert: दिल्ली से लेकर बिहार तक मौसम का कहर जारी, इन राज्यों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट

Heavy Rain Alert: देशभर में अब मौसम का मिजाज बदलने लगा है. दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली, मौसम हुआ सुहावना. IMD के अनुसार, इस सप्ताह के अंत तक मॉनसून दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में पहुंच सकता है.

Heavy Rain Alert: दिल्ली-NCR के लोगों को प्रचंड गर्मी से बड़ी राहत मिली है. मंगलवार को दोपहर से शुरू हुई बारिश रात तक जारी रही. जिससे न सिर्फ तापमान में गिरावट आई बल्कि मौसम भी बेहद सुहावना हो गया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार यह सिलसिला जारी रहेगा और इस सप्ताह के अंत तक मॉनसून दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में दस्तक दे सकता है.

आज भी दिल्ली में बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 33-35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. बारिश और ठंडी हवाओं की वजह से मौसम ठंडा और सुकूनभरा बना हुआ है।

बिहार में अगले 48 घंटे तक कूल-कूल मौसम

बिहार में भी मॉनसून की आहट दिखने लगी है. कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने भागलपुर, बांका, जमुई, अररिया, कटिहार और पूर्णिया में भारी बारिश की चेतावनी दी है. आने वाले 48 घंटे तक मौसम सुहावना बना रहने की संभावना है.

यूपी में अगले 48 घंटे में पहुंच सकता है मॉनसून

उत्तर प्रदेश में मॉनसून अभी नहीं पहुंचा है, लेकिन बारिश की बौछारें लगातार जारी हैं. मौसम विभाग के अनुसार, गोरखपुर के रास्ते मॉनसून अगले 48 घंटे में राज्य में प्रवेश कर सकता है. 19 जून तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तेज बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. प्रयागराज, वाराणसी, जौनपुर, मिर्जापुर समेत कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

राजस्थान में भी मौसम बना खुशनुमा

राजस्थान में भी प्री-मॉनसून की बारिश से मौसम राहत भरा हो गया है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अगले कुछ दिनों में राजस्थान में प्रवेश करेगा. उससे पहले भी राज्य के कई हिस्सों में अगले 7 दिनों तक बारिश और आंधी-तूफ़ान की संभावना जताई गई है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel