Heavy Rain Alert: दिल्ली-NCR के लोगों को प्रचंड गर्मी से बड़ी राहत मिली है. मंगलवार को दोपहर से शुरू हुई बारिश रात तक जारी रही. जिससे न सिर्फ तापमान में गिरावट आई बल्कि मौसम भी बेहद सुहावना हो गया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार यह सिलसिला जारी रहेगा और इस सप्ताह के अंत तक मॉनसून दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में दस्तक दे सकता है.
आज भी दिल्ली में बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 33-35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. बारिश और ठंडी हवाओं की वजह से मौसम ठंडा और सुकूनभरा बना हुआ है।
बिहार में अगले 48 घंटे तक कूल-कूल मौसम
बिहार में भी मॉनसून की आहट दिखने लगी है. कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने भागलपुर, बांका, जमुई, अररिया, कटिहार और पूर्णिया में भारी बारिश की चेतावनी दी है. आने वाले 48 घंटे तक मौसम सुहावना बना रहने की संभावना है.
यूपी में अगले 48 घंटे में पहुंच सकता है मॉनसून
उत्तर प्रदेश में मॉनसून अभी नहीं पहुंचा है, लेकिन बारिश की बौछारें लगातार जारी हैं. मौसम विभाग के अनुसार, गोरखपुर के रास्ते मॉनसून अगले 48 घंटे में राज्य में प्रवेश कर सकता है. 19 जून तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तेज बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. प्रयागराज, वाराणसी, जौनपुर, मिर्जापुर समेत कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
राजस्थान में भी मौसम बना खुशनुमा
राजस्थान में भी प्री-मॉनसून की बारिश से मौसम राहत भरा हो गया है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अगले कुछ दिनों में राजस्थान में प्रवेश करेगा. उससे पहले भी राज्य के कई हिस्सों में अगले 7 दिनों तक बारिश और आंधी-तूफ़ान की संभावना जताई गई है.