Heavy Rain Alert: देश में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने दस्तक दे दी है और इसके चलते अधिकांश क्षेत्रों में तापमान में गिरावट के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार को पूर्वोत्तर राज्यों, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, राजस्थान के कुछ जिलों में गर्मी अब भी कहर बरपा रही है.
राजस्थान में गर्मी बनी हुई
शनिवार को श्रीगंगानगर देश का सबसे गर्म शहर रहा, जहां अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सूरतगढ़ और जैसलमेर में भी पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहा. हालांकि, मानसून के आगमन से देश के कई हिस्सों में लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है.
दिल्ली में ‘येलो अलर्ट’, वायु गुणवत्ता में सुधार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश और आंधी के पूर्वानुमान के बीच शुक्रवार को यहां की हवा पिछले कई महीनों में सबसे साफ रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 75 रहा, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है. यह 28 सितंबर, 2024 के बाद से अब तक का सबसे अच्छा स्तर है.
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से भूस्खलन
हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. राज्य के कई हिस्सों में भूस्खलन की घटनाएं दर्ज की गई हैं. धर्मशाला-चतरो-गगल मार्ग पर यातायात ठप हो गया है. नाहन में सबसे ज्यादा 84.7 मिमी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने 22, 23, 25 और 26 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट और 24 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर निचले और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में.
हरियाणा और पंजाब में मानसूनी बारिश
हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में शुक्रवार को बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट आई. चंडीगढ़ में 9.7 मिमी बारिश दर्ज की गई। रोहतक, फरीदाबाद और गुरुग्राम समेत कई इलाकों में बारिश से मौसम सुहावना हो गया. मौसम विभाग के अनुसार, इन राज्यों में आगामी दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की संभावना है. 21 से 25 जून के बीच दोनों राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.