Heavy Rain Alert: देश के अधिकांश हिस्सों में इस समय मॉनसून पूरे जोर पर है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर भारत से लेकर मध्य और पूर्वी राज्यों तक व्यापक बारिश देखने को मिल रही है. इससे जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं कई जगहों पर जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बनने की भी संभावना जताई जा रही है.
दिल्ली-एनसीआर में राहतभरी बारिश
राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बुधवार को गरज-चमक के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. बीते 24 घंटों में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई है, जिससे उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है.
उत्तर प्रदेश में 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अनुमान
उत्तर प्रदेश में मॉनसून की गतिविधियां काफी तेज हैं। बुधवार को मुजफ्फरनगर, मोरादाबाद, पीलीभीत, बिजनौर, सहारनपुर, लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर, मऊ, देवरिया समेत 20 से अधिक जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है.विशेष रूप से पूर्वी यूपी में अगले 48 घंटों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी है.
बिहार में मूसलाधार बारिश और बिजली गिरने का खतरा
बिहार में मॉनसून ट्रफ लाइन के प्रभाव से मौसम बिगड़ने के आसार हैं. कैमूर, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, रोहतास, अरवल जैसे जिलों में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. पटना, नालंदा, जमुई, सारण, गोपालगंज आदि जिलों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.
राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी
राजस्थान के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में अति भारी बारिश की संभावना है.पश्चिमी राजस्थान में भी कुछ इलाकों में तेज बारिश के आसार हैं. मध्य प्रदेश में तेज बारिश और तूफान का अनुमान इंदौर, भोपाल, दतिया, नीमच, रतलाम जैसे जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है.
यह भी पढ़ें.. Bokaro News: काशीटांड में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक जवान घायल