Heavy Rain Alert: देश के कई राज्यों में इन दिनों आसमानी आफत कहर बरपा रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज यानी 26 जून के लिए कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तराखंड, केरल समेत कई राज्यों में बाढ़ और भूस्खलन जैसी आपात स्थितियां बन गई हैं. प्रशासन अलर्ट पर है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.
गुजरात में हालात सबसे बदतर
गुजरात के 26 जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं. खासतौर पर सूरत जिले के बल्लेश्वर गांव में नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि पूरा गांव जलमग्न हो गया है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से ग्रामीणों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है.
राजस्थान में 11 जिलों में ‘अति भारी बारिश’ का ऑरेंज अलर्ट
राजस्थान में मॉनसून के सक्रिय होते ही हालात गंभीर हो गए हैं. मौसम विभाग ने बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, कोटा, उदयपुर समेत 11 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही 12 अन्य जिलों में भी येलो अलर्ट के तहत भारी बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी दी गई है.
यूपी और उत्तराखंड में भी सतर्कता
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका जताई गई है, जबकि पूर्वी यूपी में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. उत्तराखंड में बागेश्वर, नैनीताल और रुद्रप्रयाग में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. चारधाम यात्रा मार्गों पर भी बारिश से दिक्कतें बढ़ सकती हैं.
केरल के वायनाड में बादल फटा, बाढ़ और भूस्खलन
केरल के वायनाड जिले में बादल फटने की वजह से मुंडक्कई और चूरलमाला इलाके जलप्रलय का सामना कर रहे हैं. यहां नदियां उफान पर हैं और कई सड़कें पानी में बह गई हैं। भूस्खलन से यातायात पूरी तरह ठप हो गया है.