23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Heavy Rain Alert : अगले 5 दिन हर जिले में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Heavy Rain Alert : छत्तीसगढ़ में 24 जुलाई से बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में एक नया मौसम प्रणाली (सिस्टम) सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

Heavy Rain Alert : छत्तीसगढ़ के लगभग सभी हिस्सों में अगले 24 घंटे के भीतर तेज बारिश होने की संभावना है. दरअसल, 24 जुलाई के आसपास उत्तर बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र (लो प्रेशर एरिया) बन रहा है, जिसका असर प्रदेश में व्यापक वर्षा के रूप में देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में अगले 24 घंटे के भीतर तेज बारिश की संभावना है. इसका कारण उत्तर बंगाल की खाड़ी में बनने वाला कम दबाव का क्षेत्र है.

अगले 5 दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ में होगी बारिश

मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है. गरज-चमक और वज्रपात की चेतावनी दी गई है. लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है. 22 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा के आसार हैं. राजधानी रायपुर समेत कई शहरों में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है.

यह भी पढ़ें : 22, 23, 24 और 25 जुलाई तक इन राज्यों में आफत की बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

रायपुर में होगी बारिश

पिछले 24 घंटों में सारागांव में 8 सेमी, चांपा में 7 सेमी और माकड़ी में 6 सेमी वर्षा दर्ज हुई. कई जिलों में 2 से 5 सेमी बारिश हुई. पेण्ड्रा रोड में अधिकतम तापमान 33.6°C और राजनांदगांव में न्यूनतम 21.0°C रहा. रायपुर में 22 जुलाई को आसमान सामान्यतः बारिश देखने को मिल सकती है. एक-दो बार बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. यहां का अधिकतम तापमान लगभग 33°C और न्यूनतम तापमान 25°C के आसपास रहने की संभावना है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel