Heavy Rain Alert : रविवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में लगातार दूसरे दिन तेज बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग ने बताया कि इस बार देश में दक्षिण-पश्चिम मानसून 9 दिन पहले पहुंच गया है जिसका असर नजर आ रहा है. आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश, पंजाब सहित देश के कई हिस्सों में अगले सात दिनों तक भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है. इसके लिए अलग-अलग इलाकों में रेड और यलो अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को सतर्क रहने और जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है. मानसून के असर से अगले सात दिनों तक उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में मूसलाधार बारिश की संभावना है. सोमवार को झारखंड के कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान है.
हरियाणा-पंजाब में भारी बारिश
हरियाणा और पंजाब में, चंडीगढ़ सहित कई इलाकों में अगले तीन से चार दिनों तक भारी बारिश होगी. मौसम विभाग की ओर से यह अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, दोनों राज्यों के अधिकतर हिस्सों में 1 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना बनी हुई है, जिससे अलर्ट जारी किया गया है.
ओडिशा में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र और इससे सटे पश्चिम बंगाल व बांग्लादेश के तटों पर एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है. यह सिस्टम उत्तरी ओडिशा, गंगा के मैदानी इलाकों और झारखंड को प्रभावित करेगा. इसके प्रभाव से उत्तरी ओडिशा में भारी बारिश की संभावना है. भुवनेश्वर स्थित मौसम केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने बताया कि सोमवार से मंगलवार के बीच ओडिशा के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा हो सकती है. चूंकि मानसून राज्य में सक्रिय है, इसलिए 30 जून से 4 जुलाई तक कई क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
दिल्ली में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश बारिश देखने को मिल सकती है. गरज और बिजली गिरने की भी संभावना है. यहां का अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम 24°C रहने का अनुमान है.
उत्तराखंड में होगी भारी बारिश
उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर आज भी जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने देहरादून सहित नौ जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इन जिलों के नाम हैं–उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चम्पावत और ऊधमसिंह नगर. इन इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान अत्यधिक बारिश हो सकती है.
हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सोमवार को सिरमौर, सोलन, शिमला और बिलासपुर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 1 से 4 जुलाई तक येलो अलर्ट रहेगा. सोलन, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर के कुछ हिस्सों में बाढ़ की आशंका भी जताई गई है.