24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Heavy Rain Alert : पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश का तांडव, IMD का अलर्ट, अब तक 22 से ज्यादा मौत

Heavy Rain Alert : लगातार बारिश के कारण पूर्वोत्तर क्षेत्र में भयंकर बाढ़ और भूस्खलन देखने को मिल रहा है. भयंकर बाढ़ के कारण लोगों को कई तरह की समस्या हो रही है. मेघालय और असम के बीच संपर्क मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग 17 (NH-17) बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है. बोको और चायगांव में NH-17 के प्रमुख हिस्से बह गए, जिससे तुरा और गुवाहाटी के बीच सड़क संपर्क टूट गया.

Heavy Rain Alert : पिछले तीन दिनों में कई पूर्वोत्तर राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है. इसके कारण भयंकर बाढ़, भूस्खलन की स्थिति का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. अचानक आई बाढ़ के कारण 22 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और हजारों लोग प्रभावित हुए हैं. सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्यों में मिजोरम, असम, मणिपुर, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं, जहां सड़कें बह गई हैं, घर ढह गए हैं और कई लोग बेघर हो गए हैं. लगातार हो रही बारिश के बीच बचाव कार्य जारी है. कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. आने वाले दिनों में और अधिक बारिश की आशंका व्यक्त की गई है.

सिक्किम में करीब 1,500 पर्यटक फंसे

सिक्किम में लगातार बारिश और भूस्खलन का असर मेन रूट पर पड़ा है. इस वजह से शनिवार को उत्तर सिक्किम के विभिन्न हिस्सों में करीब 1,500 पर्यटक फंस गए. अधिकारियों ने बताया कि दूसरी ओर भारी बारिश के कारण लापता आठ पर्यटकों की तलाश में बाधा आई और तीस्ता नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद अंततः तलाश अभियान स्थगित कर दिया गया.

असम के कई हिस्सों में बाढ़, भूस्खलन में आठ लोगों की मौत

असम में लगातार बारिश के कारण भूस्खलन होने और बाढ़ के कारण आठ लोगों की मौत हो गई. प्रदेश के 17 जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है जिससे 78 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) के आंकड़ों के अनुसार, राज्य के पश्चिमी भाग में तीन जिलों में ‘रेड अलर्ट’ है और आठ अन्य जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अरुणाचल प्रदेश और मेघालय के ऊपरी इलाकों से आने वाले वर्षा जल ने राज्य में बाढ़ की स्थिति को और गंभीर कर दिया है.

मिजोरम का हाल बेहाल

मिजोरम में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है. इससे चार लोगों की मौत हो गई है. इनमें से तीन म्यांमार के शरणार्थी थे और एक अन्य घायल हो गया. राज्य में बारिश से संबंधित मौतों की कुल संख्या अब पांच हो गई है. कई स्थानों पर भूस्खलन और चट्टानें गिरने की घटनाएं हुईं, जिससे राज्य भर में 147 घटनाओं में 56 घर क्षतिग्रस्त हो गए.

मेघालय में भारी बारिश

मेघालय में भारी बारिश के कारण दो लड़कियों की बिजली गिरने से मौत हो गई. एक अन्य व्यक्ति डूब गया. पिछले तीन दिनों में छह मौतें हुई हैं. भूस्खलन, अचानक आई बाढ़ और बिजली आपूर्ति बाधित होने से 49 गांवों के करीब 1,100 लोग प्रभावित हुए हैं.

अरुणाचल प्रदेश का हाल

मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने भूस्खलन के कारण हुई नौ मौतों पर दुख व्यक्त किया. पूर्वी कामेंग में सात और जीरो घाटी में दो लोगों की मौत हुई. प्रत्येक पीड़ित परिवार के लिए 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है.

मणिपुर में बाढ़ जैसे हालात

लगातार बारिश के कारण शनिवार को इंफाल के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए. इससे भारी जलभराव हो गया और रोजमर्रा की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई. सड़कें घुटनों तक पानी में डूब गईं और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel