23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Heavy Rain Alert : मचेगा बारिश का तांडव, संभलकर निकलें घर से

Heavy Rain Alert : ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है. आइए जानते हैं देशभर में मौसम का ताजा हाल और कहां मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.

Heavy Rain Alert : मानसून इस बार अजीब ढंग से व्यवहार करता नजर आ रहा है. कुछ राज्यों में तेज बारिश आफत बनी हुई है, जबकि कई जगह बारिश ने लोगों को तरसा दिया है. स्काईमेट के मुताबिक, 11 जुलाई को ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है.

वहीं, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, बिहार, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, कोंकण-गोवा, तटीय कर्नाटक और अंडमान-निकोबार में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. इसके अलावा, राजस्थान, गुजरात, पश्चिम मध्य प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश की संभावना है. मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में 24 घंटों बाद बारिश तेज हो सकती है.

दिल्ली-यूपी में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली में शुक्रवार को हल्की बारिश और आंधी की संभावना है, लेकिन तेज आंधी की आशंका नहीं व्यक्त की गई है. मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. इसी तरह यूपी की राजधानी लखनऊ में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को यूपी के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. बांदा, चित्रकूट, झांसी, ललितपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है, जबकि मिर्जापुर, आगरा, इटावा जैसे क्षेत्रों में बिजली चमकने और बादलों की गड़गड़ाहट के आसार हैं.

झारखंड में भारी बारिश के आसार

झारखंड में 11 जुलाई को कम से कम 4 जिलों में भारी बारिश की संभावना है, जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने बताया कि फिलहाल बारिश थमने की उम्मीद नहीं है, हालांकि कुछ इलाकों में बीच-बीच में राहत मिल सकती है. राज्य के 4 जिलों गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार जिले के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.

बिहार में एक बार फिर मानसून सक्रिय

बिहार में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को राज्य के 18 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में वज्रपात, तेज हवाएं (40 किमी/घंटा तक) और मेघगर्जन की संभावना व्यक्त की गई है. राजधानी पटना में शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. यहां का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel