Heavy Rain Alert: देश के कई इलाकों में अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वोत्तर राजस्थान और उससे सटे उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश पर एक स्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत्र और दूसरा दक्षिण-पूर्व गंगीय पश्चिम बंगाल और उससे सटे बांग्लादेश पर स्थित है.

IMD के मुताबिक राजस्थान, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल और दक्षिण-पूर्व झारखंड और छत्तीसगढ़ में 15 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश और कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश की संभावना है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान समेत देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो सकती है. गुजरात, ओडिशा और पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर आगामी दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक असम-मेघालय, तटीय कर्नाटक, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, केरल और माहे, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, सौराष्ट्र और कच्छ, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग का अनुमान है कि 15 से 17 जुलाई के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. 19 जुलाई तक उत्तराखंड पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है.

आईएमडी के मुताबिक अगले 7 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और मैदानी इलाकों में कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान बिजली गिरने की भी संभावना है.

15 से 17 जुलाई के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार, विदर्भ, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड में छिटपुट से लेकर भारी बारिश जारी रह सकती है.

17 से 19 जुलाई के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, 14 से 16 जुलाई के दौरान झारखंड, 14 जुलाई को ओडिशा में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक अगले 7 दिनों के दौरान इन राज्यों के कई इलाकों पर गरज और बिजली कड़कने की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक 16 जुलाई तक गुजरात क्षेत्र में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 5 दिनों के दौरान इस क्षेत्र में कई स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है.
