Heavy Rain In Delhi NCR: दिल्ली में सोमवारी की रात जमकर बारिश हुई. भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई. दिल्ली और फरीदाबाद के बीच बदरपुर बॉर्डर पर भारी जलभराव देखा गया. लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है.
नोएडा में ट्रैफिक जाम
दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश के बाद नोएडा के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई. गाड़ियां रेंगती नजर आईं. तीन मूर्ति और सफदरजंग रोड पर भी गाड़ियां जाम में फंसी नजर आईं.
अगले दो दिन बारिश की संभावना
दिल्ली एनसीआर में अगले दो दिन बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को 20-40 की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. इसके साथ गरज-बिजली के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. गुरुवार को भी बारिश की संभावना है. बारिश के साथ-साथ गरज और बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है.