Heavy Rain Warning: देश के अधिकांश हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश जारी है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश से भारी तबाही मची है. दोनों राज्यों में बादल फटने की घटना में कई लोगों की मौत हुई है, तो कई लोग लापता हो गए हैं. मौसम विभाग ने अगले 7 दिन देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है. आईएमडी के अनुसार 5 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.
इन राज्यों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 9 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होगी. जबकि 5 जुलाई तक पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, 8 जुलाई तक जम्मू के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है.
अगले 7 दिन इन इलाकों में होगी बारिश
अलगे 7 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और मैदानी इलाकों में गरज के साथ मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान बिजली चमकने की भी संभावना व्यक्त की गई है
6 जुलाई तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 6 जुलाई तक बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, जबकि 9 जुलाई के दौरान सिक्किम और पंश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है.