Heavy Rain Warning: भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने अगले 48 घंटों में देश के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जाहिर किया है.

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर, पूर्वोत्तर, पूर्वी, पश्चिमी, मध्य और दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश के आसार है. मौसम विभाग के मुताबिक मध्य भारत के कई राज्यों में अगले 48 घंटों तक भारी बारिश का प्रकोप रहेगा.

भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि अगले 4 से 5 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत और पश्चिमी तट पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण-पश्चिम गंगीय पश्चिम बंगाल और उसके आसपास के क्षेत्रों में एक कम दबाव के क्षेत्र बना हुआ है. इसके कारण अगले 3 से 4 दिनों के दौरान मध्य और आसपास के पूर्वी भारत में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.

आईएमडी के मुताबिक अगले 48 घंटों के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंतरिक ओडिशा और विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है.

आईएमडी के मुताबिक अगले 7 दिनों तक पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ में घने बादल छाए रहेंगे. इस दौरान कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ आंधी, बिजली और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चल सकती है.

दिल्ली-एनसीआर में आज (9 जुलाई) को बादल छाए रह सकते हैं. कई इलाकों में बारिश की संभावना है. इसके अलावा अगले 7 दिनों के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में बारिश हो सकती है.

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मानसून का रौद्र रूप दिखाई दे रहा है. कई इलाकों में बारिश से तबाही मची हुई है. बादल फटने और लैंडस्लाइड में कई लोगों की जान जा चुकी है.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना है. 13 जुलाई तक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना है.
