Heavy Rain Warning: देश के कई हिस्सों में अगले 48 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक रविवार और सोमवार को देश के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है. प्रदेश के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 4 से 5 दिन मानसून एक्टिव रहेगा. इस दौरान कई इलाकों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है.

दिल्ली में भी रविवार को बारिश का दौर जारी है. IMD के मुताबिक दिल्ली के आसमान में आज दिन भर बादलों का डेरा रहेगा. सुबह से ही बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आज दिन में गरज चमक के साथ बारिश का अनुमान जताया है. आईएमडी के मुताबिक आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

महाराष्ट्र के कई इलाकों में भी भारी बारिश का दौर जारी है. आईएमडी ने बारिश को लेकर कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. राज्य के मुंबई, पालघर और ठाणे जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. कई इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना है.

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है. सबसे ज्यादा बारिश का असर पूर्वी उत्तर प्रदेश में दिख रहा है. आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 28 से 30 जुलाई और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 31 जुलाई तक बारिश की संभावना है.

केरल के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है. रविवार को भी कई इलाकों में भारी बारिश के साथ तेज हवाओं चली. इसके कारण आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ, कई नदियों एवं बांधों का जलस्तर बढ़ गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य के तीन जिले इडुक्की, कन्नूर और कासरगोड में अलर्ट जारी किया है.
