Heavy Rainfall: कश्मीर के कुलगाम में शनिवार को भारी बारिश हुई. जिसके बाद बाढ़ ने भारी तबाही मचा दी. बाढ़ के कारण डायवर्सन टूट गये, जिससे फ्रिसल खुदवानी मार्ग पर यातायात स्थगित कर दिया गया. सड़क के दोनों ओर लोग फंस गए.
कश्मीर घाटी में ताजा हिमपात
कश्मीर के कई इलाकों में शनिवार को हिमपात हुआ जबकि कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा जिलों के मैदानी इलाकों में बर्फबारी हुई. इसके अलावा, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम जैसे पर्यटन स्थलों पर भी हिमपात दर्ज किया गया. बांदीपोरा जिले के गुरेज, कुपवाड़ा के कुछ इलाकों और घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई. कश्मीर के अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई.
रविवार को भी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, अधिकांश स्थानों पर शनिवार को रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश होगी जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी रह सकती है. कई इलाकों में रविवार सुबह हल्की बारिश हो सकती है और दोपहर तक मौसम में सुधार होने की संभावना है. बर्फबारी और बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है जिससे घाटी में ठंड बढ़ गई है.