27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Heavy To Very Heavy Rain: अगले 6 से 7 दिन भारी से बहुत भारी बारिश, बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव से मचेगी तबाही?

Heavy To Very Heavy Rain: मौसम विभाग के अनुसार देश के कई राज्यों में अगले 6 से 7 दिन भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. मौसम विभाग के अनुसार केरल, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.

Heavy To Very Heavy Rain: मौसम विभाग के अनुसार 24 और 25 जुलाई के दौरान तटीय कर्नाटक में अत्यधिक भारी वर्षा; 24 और 25 जुलाई को कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. 24 से 28 जुलाई के दौरान देश के पूर्वी और मध्य भागों (गंगा के तटीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड) में भी भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. 25 जुलाई को ओडिशा में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है.

ओडिशा में अगले 48 घंटों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना

आईएमडी भुवनेश्वर की निदेशक डॉ. मनोरमा मोहंती ने बताया, “…उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके प्रभाव से, ओडिशा में अगले 48 घंटों के दौरान नबरंगपुर, कोरापुट, नुआपाड़ा और मलकानगिरी जैसे जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. राज्य के अधिकांश जिलों में 24 तारीख को हल्की से मध्यम वर्षा होने की उम्मीद है.”

इसे भी पढ़ें: झारखंड में कमजोर हुआ मानसून, जमशेदपुर से गुजर रहा ट्रफ, इन 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

29 जुलाई तक इन राज्यों में होगी भारी से बहुत भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 24-29 जुलाई के दौरान केरल और माहे, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. 24-27 जुलाई के दौरान तमिलनाडु और तेलंगाना में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा और 24 जुलाई को तेलंगाना में कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में तेज सतही हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे की गति) चलने की संभावना है.

24 से 28 जुलाई को बिहार, झारखंड सहित इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना

24 से 28 जुलाई के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है; 24 से 28 जुलाई के दौरान पश्चिम बंगाल के गंगीय क्षेत्र, बिहार, झारखंड; 25 से 27 जुलाई के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है.

25 से 27 जुलाई के दौरान झारखंड सहित इन जिलों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना

26 से 28 जुलाई के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा; 25 से 28 जुलाई के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश; 25 से 27 जुलाई के दौरान विदर्भ, झारखंड; 24 से 26 जुलाई के दौरान छत्तीसगढ़, ओडिशा; 24 और 25 जुलाई को पश्चिम बंगाल के गंगीय क्षेत्र में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel