High Temperature : ओडिशा में भीषण गर्मी पड़ रही है. कई जगह का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक लू की संभावना जताते हुए सोमवार के लिए झारसुगुडा, संबलपुर और कालाहांडी के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी की है. विभाग लू के लिए ‘रेड अलर्ट’ तब जारी करता है, जब बहुत ज्यादा गर्भी पड़ने और तापमान तेजी से बढ़ने की संभावना होती है. IMD ने बताया कि हालांकि लोगों को लू से राहत मिलने की संभावना है क्योंकि 19 मार्च से चार दिनों तक गरज के साथ बारिश होने और आकाशीय बिजली गिरने का पूर्वानुमान है.
बौध शहर देश का सबसे गर्म स्थान
ओडिशा के बौध शहर रविवार को देश का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि ओडिशा का झारसुगुडा देश में दूसरा सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, बोलनगीर तीसरा सबसे गर्म स्थान रहा और यहां 41.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र के चंद्रपुर में 41.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो देश का चौथा सबसे गर्म स्थान रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, बौध लगातार दूसरे दिन देश का सबसे गर्म स्थान रहा. शनिवार को बौध का तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन
मौसम विभाग ने बताया कि ओडिशा के बड़े क्षेत्रों, खासकर पश्चिमी क्षेत्र में रविवार को लू जैसे हालात रहे. आईएमडी के मुताबिक, ओडिशा के बौध, झारसुगुडा और बोलनगीर सहित कम से कम सात स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया, जिसमें अंगुल (41.1), टिटलागढ़ (40.5), सुंदरगढ़ (40.3) और भवानीपटना (40.2) शामिल हैं. भुवनेश्वर और कटक में अधिकतम तापमान क्रमश: 36.8 और 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इन इलाकों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी
मौसम विभाग ने सुंदरगढ़, सोनपुर, कालाहांडी, बौध और बोलनगीर जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ और क्योंझर, अंगुल, ढेंकनाल और मयूरभंज जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी की है. मौसम विभाग ने बताया कि बालासोर, भद्रक, कटक, जगतसिंहपुर, खुर्दा, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, पुरी, नयागढ़, गंजम और गजपति के कुछ स्थानों पर सोमवार को गर्म और उमस भरे मौसम की स्थिति रहने की संभावना है.