Himachal Heavy Rain: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 29 जून से हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है , साथ ही कई जिलों में संभावित बाढ़, नदी के स्तर में वृद्धि और भूस्खलन की चेतावनी दी है.
27 जून को अधिकांश इलाकों में बारिश और भूस्खलन का खतरा
आईएमडी के शिमला केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने कहा, लोगों को नदियों और झरनों से दूर रहना चाहिए. उन्होंने कहा, भूस्खलन का खतरा अभी भी अधिक है.” उन्होंने कहा कि 27 जून को राज्य के अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम वर्षा जारी रहने की संभावना है, जबकि कांगड़ा, चंबा और कुल्लू जिलों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. उन्होंने कहा, “इन दो दिनों के दौरान कांगड़ा, चंबा और कुल्लू जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 27 जून को सोलन, शिमला और सिरमौर जिलों में मौसम की गतिविधियां तेज हो जाएंगी.”
29 और 30 जून को भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार 28 जून को अस्थायी रूप से मौसम में राहत मिलने की उम्मीद है, लेकिन 29 और 30 जून को तीव्र बारिश होने का अनुमान है. आईएमडी ने कहा, 28 जून को बारिश की गतिविधि में थोड़ी कमी आएगी, लेकिन ऊंचे इलाकों और मध्य-पहाड़ी इलाकों में अभी भी मध्यम बारिश हो सकती है. हालांकि, 29 और 30 जून तक मौसम फिर से खराब होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, “29 जून को भारी बारिश का दौर फिर से शुरू होगा. हमने पांच जिलों ऊना, बिलासपुर, सोलन, शिमला और सिरमौर में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.”