Himanta Biswa Sarma: असम के सीएम ने दावा किया कि मुसलमान या ईसाई कभी भी हिंदुओं के लिए खतरा नहीं हैं बल्कि हिंदुओं को कमजोर करने वाले लोग उनके अपने समाज में ही हैं. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा- “मेरा मानना है कि वामपंथी और उदारवादी लोग हिंदुओं के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं.” असम के सीएम ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा- “बंगाल में हिंदुओं को कमजोर करने की प्रवृति ममता बनर्जी को वामपंथियों और उदारवादियों से विरासत में मिली है.”
राहुल और ममता बनर्जी हिंदू धर्म को खत्म करना चाहते हैं : हिमंत बिस्वा सरमा
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “औरंगजेब ने हिंदू धर्म को नष्ट करने की कसम खाई थी, लेकिन हिंदू धर्म खत्म नहीं हुआ, औरंगजेब खत्म हो गया. आज मैं ममता बनर्जी और राहुल गांधी से कहना चाहूंगा कि अगर उन्हें लगता है कि वे हिंदू धर्म को खत्म कर सकते हैं, तो मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि हिंदू धर्म खत्म नहीं होगा, खुद खत्म हो जाएंगे. हिंदू धर्म कभी खत्म नहीं हो सकता.”
भारत की सभ्यता 5000 साल पुरानी: हिमंत
असम के सीएम ने कहा, “व्यक्ति को यह याद रखना चाहिए कि भारत की सभ्यता 5000 वर्ष से अधिक पुरानी है और इसकी शुरुआत 1947 में देश की आजादी के साथ नहीं हुई.” उन्होंने दावा किया, “असम में हिंदुओं का प्रतिशत घटकर 58 प्रतिशत रह गया है, जबकि पश्चिम बंगाल में हो सकता है कि यह समुदाय घटकर लगभग 65 प्रतिशत रह गया हो.” उन्होंने कहा कि हिंदू सभ्यता बनी रहेगी और फूलती-फलती रहेगी.
वक्फ कानून को खत्म कर दिया जाए : हिमंत
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा- “राम मंदिर 500 साल बाद बना है…अब समय आ गया है कि (मौजूदा) वक्फ कानून को खत्म कर दिया जाए.” “तीन तलाक को पहले ही समाप्त कर दिया गया है और देश में समान नागरिक संहिता लागू होने के संकेत भी दिखने लगे हैं.”