24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिंदी ने कई भाषाओं को निगला, स्टालिन ने फिर दिया विवादित बयान

Hindi Tamil Controversy: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने फिर हिंदी को लेकर विवादित बयान दे दिया है. इस बार हिंदी के अलावा की अन्य भाषाओं पर भी निशाना साधा है.

Hindi Tamil Controversy: दक्षिण भारत में भाषा को लेकर सियासत फिर तेज़ हो गई है, खासकर हिंदी और तमिल के बीच विवाद ने नए मोड़ ले लिया है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने हिंदी पर तीखा हमला किया है, और इसे भारतीय भाषाओं के अस्तित्व के लिए खतरा बताया है. उन्होंने हिंदी को “भारतीय भाषाओं को निगलने वाली” एक ताकत के रूप में पेश किया और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इसे लेकर गंभीर सवाल उठाए.

स्टालिन ने हिंदी सहित अन्य भाषाओं पर उठाए सवाल

स्टालिन का कहना था, “अन्य राज्यों के प्यारे बहनों और भाइयों, क्या आपने कभी सोचा है कि हिंदी ने कितनी भारतीय भाषाओं को निगल लिया है? भोजपुरी, मैथिली, अवधी, ब्रज, बुंदेली, गढ़वाली, कुमाऊंनी, मगही, मारवाड़ी, मालवी, छत्तीसगढ़ी, संथाली, अंगिका, खरिया, खोरठा, कुरमाली, कुरुख, मुंडारी जैसी भाषाएं अब अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रही हैं.”

उन्होंने यह भी कहा कि यूपी और बिहार कभी सिर्फ हिंदी के गढ़ नहीं थे. उनके मुताबिक, इन राज्यों की असली भाषाएं अब इतिहास की धरोहर बन गई हैं और हिंदी की अखंड पहचान बनाने के प्रयासों ने इन भाषाओं को खत्म कर दिया है.

रेल मंत्री ने दिया करारा जवाब

इस पोस्ट के बाद, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने त्वरित प्रतिक्रिया दी. उन्होंने स्टालिन के बयान को नकारते हुए कहा, ‘समाज को बांटने की ऐसी थोथी कोशिशों से खराब शासन कभी नहीं छिप पाएगा. ये बयान सिर्फ समाज में असहमति और विखंडन फैलाने के लिए हैं.’

रेल मंत्री ने यह भी सवाल उठाया कि क्या इस मुद्दे पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का क्या दृष्टिकोण है. उन्होंने पूछा, “क्या राहुल गांधी इस बयान से सहमत हैं, विशेष रूप से हिंदी भाषी सीट के सांसद के तौर पर?’

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें.. Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel