23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

HMPV in India: चीन से भारत पहुंचा HMPV वायरस, इस राज्य में मिला पहला केस, जानें इसके लक्षण

HMPV in India: बेंगलुरु के एक अस्पताल में आठ महीने की बच्ची HMPV (Human Metapneumovirus) वायरस से संक्रमित पाई गई है. भारत में इस वायरस का पहला केस पाया गया है.

HMPV in India: बेंगलुरु के एक अस्पताल में आठ महीने की बच्ची HMPV (Human Metapneumovirus) वायरस से संक्रमित पाई गई है. भारत में इस वायरस का पहला केस पाया गया है. HMPV नाम के वायरस ने चीन में दस्तक दी. कुछ दिन पहले चीन के अस्पताल का वीडियो सामने आया था. इसमें मरीज अस्पताल में भीड़ लगाए नजर आ रहे थे. ये सभी वायरस से संक्रमित बताए जा रहे थे.

बेंगलुरु के एक अस्पताल में आठ महीने की बच्ची HMPV वायरस से संक्रमित पाई गई. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि हमारी लैब में इसका टेस्ट नहीं किया है. एक प्राइवेट हॉस्पिटल की रिपार्ट से यह बात सामने आई है. HMPV आमतौर पर बच्चों को ही अपनी चपेट में लेता है.

एचएमपीवी को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय अलर्ट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चीन में एचएमपीवी (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) के फैलने की आशंका के बीच 4 जनवरी को एक मीटिंग की थी. इसके बाद मंत्रालय ने कहा था कि भारत सांस संबंधी बीमारियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. चीन में स्थिति उतनी खराब नहीं है. चीन में सांस संबंधी बीमारी बढ़ने की खबरों के बीच, दिल्ली में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की अध्यक्षता में एक ज्वाइंट मॉनिटरिंग ग्रुप की मीटिंग हुई थी.

ये भी पढ़ें : HMPV Virus : चीन में फैले एचएमपीवी वायरस से भारत के लोगों को कितना खतरा? जानें एक्सपर्ट ने क्या कहा

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के लक्षण क्या हैं?

HMPV के सामान्य लक्षण में खांसी, जुकाम,बुखार, नाक बंद होना है.

HMPV के लक्षण कितने दिन में दिखते हैं?

यू.एस. सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के अनुसार, HMPV के लक्षण सर्दियों के संक्रमण (जैसे सामान्य सर्दी और फ्लू) के समान होते हैं. वायरस से संक्रमित होने के बाद लक्षण आमतौर पर 3-6 दिन के भीतर दिखाई देने लगते हैं.

HMPV से किसको ज्यादा खतरा?

HMPV से सबसे ज्यादा छोटे बच्चे, वृद्ध व्यक्ति, कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोग, पहले से सांस संबंधी समस्याओं से पीड़ित मरीज को खतरा होता है. इसलिए ऐसे लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत होती है.

ये भी पढ़ें : चीन में फैला HMPV Virus क्या है? जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel