23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

HMPV Virus New Case: फैल रहा है HMPV वायरस! कर्नाटक के बाद गुजरात में आया नया केस, 2 महीने का बच्चा हुआ संक्रमित

HMPV Virus New Case: कर्नाटक के बाद अब ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का नया मामला गुजरात में सामने आया है. अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में 2 महीने के बच्चे में इस खतरनाक वायरस के लक्षण पाए गए हैं.

HMPV Virus New Case: कर्नाटक के बाद गुजरात में भी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस का एक मामला सामने आया है. गुजरात में अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती दो महीने के एक बच्चे में एचएमपीवी से संक्रमित होने की पुष्टि हो गई है. यह परिवार राजस्थान के डूंगरपुर से अपने बीमार बच्चे का इलाज कराने के लिए अहमदाबाद आया था. इलाज के दौरान जांच में उसे एचएमपीवी से संक्रमित पाया गया, जिसके बाद उसे अलग रखा गया है. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी भाविन सोलंकी ने बताया कि ‘मरीज के एचएमपीवी से संक्रमित होने की पुष्टि 26 दिसंबर को हो गई थी, लेकिन हमें इसकी आज जानकारी मिली क्योंकि निजी अस्पताल ने हमें इसकी सूचना देर से दी.’वहीं बच्चे की हालत स्टेबल है.

कर्नाटक में सामने आए हैं दो मामले

इससे पहले बेंगलुरु में दो और बच्चे एचएमपीवी से संक्रमित पाए गए हैं. ‘स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय’ ने सोमवार को एक बयान में कहा कि कर्नाटक में HMPV के दो मामले सामने आए हैं. जिसमें दो महीने की एक बच्ची और 8 महीने का एक बच्चा ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस संक्रमण से संक्रमित पाया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि यह वायरस श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है. इस संक्रमण से सबसे ज्यादा खतरा बुजुर्गों और बच्चों को है. भारत में अभी तक जो तीन मामले मिले में तीनों में संक्रमित होने वाले बच्चे हैं. हालांकि तीन महीने के बच्चे को छुट्टी दे दी गई है, जबकि 8 महीने का बच्चा का इलाज चल रहा है. उम्मीद है उसे आज छुट्टी मिल सकती है. 

सावधानी जरूरी, घबराने की बात नहीं- अधीक्षक, सिविल अस्पताल

HMPV वायरस को लेकर अहमदाबाद सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ राकेश जोशी ने कहा है कि “घबराने की कोई जरूरत नहीं है. हमें निश्चित रूप से सतर्क रहना होगा और सावधानी बरतनी होगी. उन्होंने कहा कि यह वायरस नया नहीं है. यह वर्षों से यह है. संक्रमण के मामले विशेष रूप से सर्दियों के दौरान देखा जाता है. इस वायरस के संक्रमण के लिए कोई टीकाकरण या विशेष दवा नहीं है. इसका लक्षणों के अनुसार उपचार किया जाता है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को यह संक्रमण होता है उनमें 5 से 7 दिनों में रिकवरी हो जाती है.

स्वास्थ्य मंत्री ने दिया दिल्ली के अस्पतालों को निर्देश

कर्नाटक और गुजरात में एचएमपीवी के तीन मामलों को देखते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को दिल्ली में पूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि ‘केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह के अनुसार सभी अस्पतालों को सांस की बीमारी में किसी भी संभावित वृद्धि से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहना चाहिए. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को राजधानी में तैयारियों के बारे में समय पर अपडेट के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संपर्क में रहना चाहिए.’ सोशल मीडिया एक्स पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने यह भी लिखा कि “स्वास्थ्य सचिव प्रतिदिन तीन अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे और रिपोर्ट मंत्री को सौंपेंगे. स्वास्थ्य सचिव प्रतिदिन ईडीएल सूची, दवा और आईसीयू बिस्तर की उपलब्धता, उपकरण और पीएसए संयंत्रों की स्थिति, डाटा एंट्री ऑपरेटरों की उपलब्धता की रिपोर्ट देंगे.

Also Read: चीन में फैला HMPV Virus क्या है? जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel