24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमेरिका से ऑस्ट्रेलिया तक उड़ते हैं गुलाल के रंग, जानें किन देशों में खेली जाती है होली

Holi 2025: जब रंगों की खुशियां दूर देशों तक पहुंचती हैं, तो होली सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि लोगों को जोड़ने वाला एक खूबसूरत रास्ता बन जाता है.

Holi 2025: रंगों का त्योहार होली भारत में सदियों से खुशियों और भाईचारे का प्रतीक रहा है. यह पर्व केवल रंगों से खेलने तक सीमित नहीं, बल्कि यह प्रेम, दोस्ती और आपसी मतभेद भूलकर एकसाथ मिलकर खुशियां बांटने का संदेश भी देता है. होली का यह पर्व सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है, बल्कि अब विदेशों में भी होली की धूम मचने लगी है. विदेशों में स्थित भारतीय लोगों के साथ-साथ विदेशी नागरिक भी इस रंगीन उत्सव का हिस्सा बन रहे हैं, जिससे यह एक ग्लोबल इवेंट बन चुका है.

किन-किन देशों में मनाई जाती है होली?

अमेरिका

अमेरिका में होली बहुत ही धूमधाम से मनाई जाती है. अमेरिका के निवासी होली को ‘फेस्टिवल ऑफ कलर्स’ कहते हैं. भारत की तरह यहां भी रंग और गुलाल के साथ होली खेली जाती है. साथ ही लोग नाच और गाकर इस दिन की खुशियां मनाते हैं.

ब्रिटेन

ब्रिटेन में भी होली की धूम देखने को मिलती है. लंदन में ‘होली इन द पार्क’ इवेंट का आयोजन किया जाता है, जहां विदेश स्थित भारतीय और विदेशी नागरिक मिलकर एक साथ होली खेलते हैं.

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी और मेलबर्न में होली के मौके पर एक विशेष आयोजन किया जाता है. होली के दिन यहां लोगों के लिए म्यूजिक और डांस फेस्टिवल का आयोजन होता है, जहां लोग संगीत की धुनों के साथ रंग लगाकर इस दिन को खास बनाते हैं.

नेपाल

भारत की तरह नेपाल में भी होली धूमधाम के साथ मनाई जाती है. यहां होली की तैयारी एक सप्ताह पहले ही शुरू हो जाती है. नेपाल में होली को ‘फाल्गुन पूर्णिमा’ या ‘फागु पुन्हि’ के नाम से जाना जाता है. इन दिनों लोग एक-दूसरे पर पानी से भरे गुब्बारे फेंकते हैं, जिसे वहां के स्थानीय लोग ‘लोला’ कहते हैं.

कंबोडिया

कंबोडिया में होली के दिन लोग एक-दूसरे पर पानी फेंककर इस दिन को मनाते हैं. यहां होली को ‘चोल चन्नम थमे’ कहा जाता है. इन दिनों यहां खास तरह के पकवान भी बनाए जाते हैं.

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel