23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होली के रंग, हर राज्य के संग, जानिए भारत के अलग-अलग हिस्सों में कैसे मनाते हैं रंगों का त्योहार

Holi 2025: भारत के हर राज्य में अलग अंदाज में होली मनाई जाती है. कहीं रंगों की बौछार होती है, तो कहीं परंपराओं का अनोखा मेल. जानिए कि भारत के अलग-अलग राज्यों में होली मनाने का अंदाज.

Holi 2025: होली को आम तौर पर रंगों के त्योहार और बसंत पंचमी के नाम से भी जाना जाता है. इसे पूरे देश में धूमधाम से फागुन के महीने में मनाया जाता है. जिस तरह होली के रंगों में विविधता है, ठीक उसी तरह भारत के अलग-अलग राज्यों में होली मनाने के तरीकों में भी विविधता है. इस पर्व को कहीं ढोलक जत्रा के रूप में मनाया जाता है, तो कहीं इसे लठमार अनोखे अंदाज में मनाया जाता है. भारत के हर एक राज्य में अनोखी रस्मों और रिवाज के साथ होली का यह उत्सव मनाया जाता है. चलिए जानते हैं भारत के अलग-अलग हिस्सों में होली का पर्व किस तरह से मनाई जाती है.

उत्तर प्रदेश की लठमार होली  

Lathmar Holi
Lathmar holi

उत्तर प्रदेश के बरसाना, मथुरा और वृंदावन की होली पूरे दुनियाभर में प्रसिद्ध है. खासकर लठमार होली और लड्डू होली. इस अनोखी लठमार होली में महिलाएं लाठियों से पुरुषों को मारती हैं. वहीं पुरुष ढाल की मदद से खुद को बचाते हैं. माना जाता है कि यह परंपरा राधा-कृष्ण के प्रेम गाथा से जुड़ी हुई है.

पश्चिम बंगाल की डोल जात्रा और बसंत उत्सव  

Untitled Design 2 2
होली के रंग, हर राज्य के संग, जानिए भारत के अलग-अलग हिस्सों में कैसे मनाते हैं रंगों का त्योहार 8

पश्चिम बंगाल में होली को डोल जात्रा कहा जाता है. होली के दिन यहां राधा-कृष्ण की मूर्तियों को रथ में बैठा कर कीर्तन और भजन गाए जाते हैं. इसके साथ ही रथ को पूरे नगर में घूमते हुए अबीर और रंग उड़ा कर इस दिन को मनाया जाता है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन में बसंत उत्सव के रूप में होली मनाई जाती है, जिसकी शुरुआत रवींद्रनाथ टैगोर ने की थी. यहां महिलाएं और आदमी पीले रंग का वस्त्र पहनकर नृत्य और संगीत के साथ होली का आनंद लेते हैं.

पंजाब की होला मोहल्ला  

Hola Mohalla
Hola mohalla

पंजाब में होली के अगले दिन होला मोहल्ला का आयोजन किया जाता है. इसे सिख समुदाय के लोग खास अंदाज में मनाते हैं. इस पर्व को पंजाब के आनंदपुर साहिब में खासतौर पर मनाया जाता है. इस परंपरा की शुरुआत शेखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी ने की थी. इस आयोजन में घुड़सवारी, तलवारबाजी और युद्ध कौशल का प्रदर्शन किया जाता है.

बिहार की फगुआ

Holi Puja
होली के रंग, हर राज्य के संग, जानिए भारत के अलग-अलग हिस्सों में कैसे मनाते हैं रंगों का त्योहार 9

बिहार में होली को फगुआ के नाम से जाना जाता है. यहां होली के पावन दिन में पारंपरिक होली गीत और ठुमरी गाई जाती हैं. इसके अलावा इस दिन लोग भांग और ठंडाई का आनंद लेते हुए जमकर रंगों से खेलते हैं.

महाराष्ट्र की रंग पंचमी  

Holi 2025
होली के रंग, हर राज्य के संग, जानिए भारत के अलग-अलग हिस्सों में कैसे मनाते हैं रंगों का त्योहार 10

महाराष्ट्र में होली के पांच दिन बाद रंग पंचमी के रूप में होली मनाई जाती है. यहां सामान्य तौर पर गुलाल और अबीर के साथ होली खेली जाती है. इस मौके पर महाराष्ट्र का प्रसिद्ध पूरनपोली भी बनाया जाता है. माना जाता है कि इसकी शुरुआत महाराष्ट्र के मछुआरों ने की थी.

मणिपुर की याओसांग होली  

Manipur Holi
होली के रंग, हर राज्य के संग, जानिए भारत के अलग-अलग हिस्सों में कैसे मनाते हैं रंगों का त्योहार 11

मणिपुर में होली को याओसांग के नाम से जाना जाता है. यह त्योहार पांच दिनों तक चलता है. इस दिन पारंपरिक थबल चोंगबा नृत्य किया जाता है और भगवान कृष्ण और महाप्रभु की पूजा की जाती है. साथ ही अलग-अलग तरह के खेल-कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है.

यह भी पढ़े: Holi in UP : होली के रंग से बचना है तो तिरपाल का हिजाब पहनें, यूपी के मंत्री का विवादित बयान

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel