23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Home Ministry: दिल्ली में अवैध घुसपैठ पर होगी सख्त कार्रवाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली को लेकर हुई अहम बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अवैध घुसपैठ का मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है. ऐसे में इस मामले में पुलिस को पूरी सख्ती के साथ काम करना होगा. घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें वापस भेजने के साथ ही इस नेटवर्क को पूरी तरह खत्म किया जाना चाहिए.

Home Ministry: दिल्ली में भाजपा सरकार के गठन के बाद दिल्ली के विभिन्न मुद्दों को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच शुक्रवार को एक अहम बैठक हुई. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, गृह विभाग के मंत्री आशीष सूद, दिल्ली के पुलिस कमिश्नर व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में कानून-व्यवस्था और केंद्र-राज्य के बीच बेहतर समन्वय को लेकर यह उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में कानून-व्यवस्था के अलावा दिल्ली की अन्य प्रमुख समस्याओं को दूर करने के मुद्दे पर विचार किया गया. 
बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली की डबल इंजन सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपेक्षाओं के अनुरूप “विकसित दिल्ली-सुरक्षित दिल्ली” के लिए दोगुनी गति से काम करेगी. 

गृह मंत्री ने निर्देश दिए कि दिल्ली में निर्माण से संबंधित मामलों में दिल्ली पुलिस की मंजूरी की जरूरत नहीं होगी. उन्होंने वर्ष 2020 में हुए दिल्ली दंगों के मामलों के त्वरित निपटान के लिए दिल्ली सरकार को विशेष अभियोजक नियुक्त करने को कहा ताकि इससे जुड़े मामलों का जल्द निपटारा हो सके. साथ ही कानून-व्यवस्था को बेहतर करने के लिए दिल्ली पुलिस को रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का निर्देश दिया. आम लोगों की शिकायतों पर गौर करने के लिए डीसीपी स्तर के अधिकारी को थाना स्तर पर जन-सुनवाई कैंप लगाने और जनता की समस्याओं का निराकरण करने को कहा. 

टॉप टू बॉटम और बॉटम टू टॉप अप्रोच के साथ करें काम 


विधानसभा चुनाव के दौरान भी अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा हावी रहा था. भाजपा ने अवैध घुसपैठ पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाने का वादा किया है. चुनाव के दौरान अवैध बांग्लादेशियों की पहचान के लिए पुलिस को सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया गया था. बैठक में गृह मंत्री ने कहा कि अवैध घुसपैठ का मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है. ऐसे में इस मामले में पुलिस को पूरी सख्ती के साथ काम करना होगा. घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें वापस उनके देश भेजने का काम करने साथ ही उनके पूरे नेटवर्क को पूरी तरह खत्म किया जाना चाहिए. उन्होंने कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि लगातार खराब प्रदर्शन करने वाले पुलिस थानों और सब-डिवीजन के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.


गृह मंत्री ने दिल्ली में इंटर स्टेट गैंग के नेटवर्क को सख्ती से खत्म करने का निर्देश देते हुए नार्कोटिक्स के मामलों में टॉप टू बॉटम और बॉटम टू टॉप अप्रोच के साथ काम करने को कहा. उन्होंने जेजे क्लस्टर में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए नयी सुरक्षा समितियां बनाने, रोजाना जाम लगने वाले स्थानों को चिन्हित कर दिल्ली पुलिस कमिश्नर व मुख्य सचिव को बैठक कर इसका त्वरित हल निकालने के लिए कदम उठाने को कहा. जलभराव के स्थानों को चिन्हित कर इससे निपटने के लिए दिल्ली सरकार को ‘मॉनसून एक्शन प्लान’ बनाने का भी निर्देश दिया.   

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel