23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोनाली फोगाट मामले की सीबीआई से कराई जाएगी जांच, गृह मंत्रालय ने दिए आदेश

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि गोवा पुलिस ने मामले की बहुत अच्छी तरह से जांच की है और उसे कुछ सुराग भी मिले हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन हरियाणा के लोगों तथा सोनाली फोगाट की बेटी की मांग के कारण हमने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का निर्णय लिया है.

नई दिल्ली : भाजपा की नेता सोनाली फोगाट की मौत मामले की जांच अब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) करेगा. इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को सोनाली फोगाट मामले की सीबीआई से जांच कराने के आदेश दे दिए हैं. 43 वर्ष भाजपा की नेता सोनाली फोगाट पिछले 22-23 अगस्त की दरम्यानी रात को गोवा में मृत पाई गई थीं. उस समय यह कहा जा रहा था कि सोनाली फोगाट का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है, लेकिन परिजनों की ओर से मौत की परिस्थितियों पर संदेह जाहिर करने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. परिजनों की मांग पर गोवा पुलिस की ओर से जांच जारी है.

प्रमोद सावंत की मांग पर गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश

सोनाली फोगाट की मौत के मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए गोवा सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखी थी. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के अनुरोध के बाद गृह मंत्रालय ने सोनाली फोगाट की मौत मामले की जांच सीबीआई से कराने का आदेश जारी किया है.

गृह मंत्रालय ने डीओपीटी को जारी किया आदेश

मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय ने कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) से मामले की जांच सीबीआई से कराने को कहा है. सीबीआई डीओपीटी के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्य करती है. हरियाणा के हिसार से भाजपा नेता फोगाट की 22-23 अगस्त की दरम्यानी रात को गोवा में मौत हो गई थी और उनकी मौत को हत्या का मामला माना जा रहा है.

Also Read: Sonali Phogat Death Case: खाप पंचायत ने सोनाली फोगाट मामले में की सीबीआई जांच की मांग
गोवा पुलिस को मिले हैं कई सुराग

इससे पहले सोमवार को ही गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि गोवा पुलिस ने मामले की बहुत अच्छी तरह से जांच की है और उसे कुछ सुराग भी मिले हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन हरियाणा के लोगों तथा सोनाली फोगाट की बेटी की मांग के कारण हमने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का अनुरोध करने का निर्णय लिया है. गोवा पुलिस ने इस मामले के संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें फोगाट के दो सहयोगी शामिल हैं. पुलिस ने इन दोनों पर हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया है.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel