24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंजाब बन रहा बारूद का ढेर! अबोहर में भारी मात्रा में हथियार बरामद, तरनतारन थाने में रॉकेट से हमला

पंजाब के अबोहर में भारी मात्रा में हथियार और गोला बारुद बरामद हुआ है. हथियारों में एके 47 राइफल, 4 राइफल मैगजीन, 2 पिस्टल, 4 पिस्टल मैगजीन और कारतूस शामिल है. सभी हथियारों को बीएसएफ ने जब्त कर लिया है. वहीं, पंजाब के तरनतारन में एक थाने में रॉकेट से हमला किया गया है.

Punjab News: क्या पंजाब राज्य बारूद का ढेर बनता जा रहा है… यह सवाल इसलिए आज अहम हो गया है कि पंजाब में लगातार आतंकी गतिविधि बढ़ रही है. और हथियार का जखीरा बरामद हो रहा है. ताजा मामला अबोहर का है. अबोहर में बीएसएफ (BSF) के जवानों ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है. हथियारों में एके 47 राइफल, 4 राइफल मैगजीन, 2 पिस्टल, 4 पिस्टल मैगजीन और कारतूस शामिल है. सभी हथियारों को बीएसएफ ने जब्त कर लिया है.

थाने में रॉकेट से हमला: गौरतलब है कि इससे पहले पंजाब के तरनतारन जिले में एक पुलिस थाने पर रॉकेट द्वारा संचालित ग्रेनेड (आरपीजी) से हमला किया गया था. इससे पहले भी तरनतारन में इस तरह की घटना हो चुकी है. राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने इस हमले को ‘ पड़ोसी देश की करतूत बताया है.

पाकिस्तान से लगातार आ रहे हैं ड्रोन: गौरतलब है कि बीते काफी समय से पंजाब के इलाकों में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन से हथियार भेजे जा रहे हैं. साल 2022 में ही पाकिस्तान की ओर से 200 से भी ज्यादा बार ड्रोन के जरिये प्रतिबंधित नशीले पदार्थ और हथियार भेजे जाने की घटना हुई है. हालांकि, चौकस जवानों ने हर बार ड्रोन को मार गिराया है. बीते महीने भी पंजाब में पाकिस्तान की ओर से भेजे गये ड्रोन के बीएसएफ ने मार गिराया था. 

Also Read: नागपुर में पीएम मोदी ने दी सौगात, मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का किया उद्घाटन, दूसरे चरण का शिलान्यास

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel