23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हैदराबाद की फैक्ट्री में ब्लास्ट, 10 की गई जान, कई झुलसे

Hyderabad Blast: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले की केमिकल फैक्ट्री में हुए जोरदार विस्फोट से अफरा-तफरी मच गई. रिएक्टर ब्लास्ट के बाद लगी आग में अब तक 10 मजदूरों की मौत और 20 से ज्यादा घायल हुए हैं.

Hyderabad Blast: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सोमवार को एक केमिकल फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट ने पूरे इलाके को हिला दिया. पाटन चेरू मंडल स्थित सीगाची केमिकल्स इंडस्ट्री में हुए इस हादसे में अब तक कम से कम 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. जबकि 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

रिएक्टर में धमाका, भड़की भीषण आग

जानकारी के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब फैक्ट्री में मजदूर रोज की तरह काम कर रहे थे. अचानक रिएक्टर में जोरदार विस्फोट हुआ, जिसके चलते पूरी यूनिट में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने फैक्ट्री के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया. तेज धमाके की आवाज सुनकर इलाके में दहशत फैल गई और कई मजदूर अंदर फंस गए.

राहत और बचाव अभियान जारी

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास जारी है. राहत और बचाव दल घटनास्थल पर मौजूद है और फंसे हुए लोगों को निकालने का प्रयास कर रहा है. अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है.

तकनीकी खराबी बनी कारण?

अभी तक हादसे के पीछे की सटीक वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन शुरुआती जांच में रिएक्टर में तकनीकी खराबी को विस्फोट का संभावित कारण माना जा रहा है. प्रशासन यह जांच कर रहा है कि फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं.

स्थानीय लोगों में आक्रोश

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और फैक्ट्री के कर्मचारी बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए हैं. मृतकों के परिवारों में शोक की लहर है, वहीं क्षेत्र में औद्योगिक सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel