Hyderabad Rain : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में शुक्रवार को तेज बारिश हुई. इस भारी बारिश से कई सड़कों पर पानी भर गया. सिकंदराबाद पासपोर्ट ऑफिस, पटनी और रेजिमेंटल बाजार में सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया. सिख विलेज रोड तो पूरी तरह पानी में डूब गया. इस बीच एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो काफी डराने वाला है. NewsMeter @NewsMeter_In ने इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया. इस वीडियो में बताया गया कि हैदराबाद के चंद्रायनगुट्टा इलाके में हुई तेज बारिश के कारण केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ग्रुप सेंटर की बाउंड्री वॉल गिर गई. हादसे के समय एक कार वहां से गुजर रही थी, जो दीवार के नीचे आने से बाल-बाल बच गई. देखें वीडियो.
नावों की मदद से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया लोगों को
हैदराबाद आपदा प्रतिक्रिया और संपत्ति संरक्षण एजेंसी ने बताया कि उसके कर्मियों ने जलभराव से प्रभावित इलाकों के निवासियों को नावों की मदद से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. एजेंसी के आयुक्त एवी रंगनाथ ने बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी), पुलिस, शहर जल बोर्ड, विद्युत विभाग तथा अन्य एजेंसियों और विभागों को समन्वय के साथ काम करने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें : Very Heavy Rain Warning: 19,20,21,22,23 जुलाई तक मानसून का तांडव, अति भारी बारिश, गरज चमक के साथ तूफानी हवाएं
इन इलाकों में ट्रैफिक जाम
सीएम रेड्डी ने हैदराबाद आपदा प्रतिक्रिया और संपत्ति संरक्षण एजेंसी, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) को बारिश से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए तैयार रहने को कहा. हैदराबाद में बारिश के कारण संतोष नगर, मदन्नापेट, सिकंदराबाद तथा शहर के अन्य इलाकों में ट्रैफिक जाम हुआ.