24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Illegal Immigrants : पैरों में बेड़ियां थी या नहीं? 18 से 30 वर्ष की उम्र के 116 अवैध भारतीय को लेकर उतरा अमेरिकी विमान

Illegal Immigrants : 116 अवैध भारतीय अप्रवासियों के पैरों में बेड़ियां थी या नहीं? इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इस बीच खबर है कि रविवार को तीसरा विमान अमृतसर में उतर सकता है.

Illegal Immigrants : 116 अवैध भारतीय अप्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान शनिवार देर रात पंजाब के अमृतसर में उतरा. यह अवैध अप्रवासियों पर कार्रवाई के तहत डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा निर्वासित भारतीयों का दूसरा जत्था था. न्यूज एजेंसी पीटीआई बताया कि सी-17 विमान निर्धारित समय से करीब 90 मिनट देरी से रात करीब 11.35 बजे अमृतसर में उतरा. यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया कि निर्वासित लोगों के शरीर में बेड़ियां थीं या नहीं. 5 फरवरी को अवैध प्रवासियों के पहले जत्थे को वापस भेजे जाने के बाद, पंजाब के अधिकांश निर्वासितों ने कहा था कि वे अपने परिवारों के लिए बेहतर जीवन की खातिर अमेरिका जाना चाहते हैं. हालांकि, उनके सपने तब टूट गए जब उन्हें अमेरिकी सीमा पर पकड़ लिया गया और बेड़ियों में जकड़कर वापस भेज दिया गया.

रविवार को तीसरा विमान अमृतसर में उतरने की उम्मीद

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रविवार (16 फरवरी) को 157 भारतीय निर्वासितों को लेकर तीसरा विमान अमृतसर में उतरने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि पहले ऐसी खबरें थीं कि विमान में 119 प्रवासी सवार होंगे, लेकिन अब यात्रियों की अपडेट सूची के अनुसार दूसरे जत्थे में निर्वासित लोगों की संख्या 116 है. सूत्रों के मुताबिक निर्वासित लोगों में पंजाब से 65, हरियाणा से 33, गुजरात से आठ, उत्तर प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान से दो-दो जबकि हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से एक-एक लोग शामिल हैं. अधिकतर निर्वासित लोग 18 से 30 वर्ष की उम्र के हैं. कुछ निर्वासितों के परिवार वाले उन्हें लेने के लिए हवाई अड्डे पर पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें : Illegal Indian Migration: 119 भारतीयों को लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचा अमेरिका का सैन्य विमान

ट्रैवल एजेंट ने धोखा दिया

निर्वासित लोगों के परिजनों ने बताया कि उन्होंने कृषि भूमि और मवेशियों को गिरवी रखकर पैसे जमा किए थे. उज्ज्वल भविष्य के लिए इन्हें विदेश भेजा था. होशियारपुर जिले के टांडा क्षेत्र के कुराला कलां गांव निवासी दलजीत सिंह के परिवार ने कहा कि एक ट्रैवल एजेंट ने उनके साथ धोखाधड़ी की. दलजीत की पत्नी कमलप्रीत कौर ने आरोप लगाया कि उनके पति को ट्रैवल एजेंट ने धोखा दिया, जिसने उन्हें अमेरिका के लिए सीधी उड़ान का वादा किया था, लेकिन इसके बजाय उन्हें अवैध तरीके वहां पहुंचा दिया.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel