Heavy Rain Alert: भारतीय मौसम विभाग ने 10 से 14 मई के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. 10 से 14 मई के दौरान देश के कई राज्यों में मध्यम से भारी बारिश होगी. इसके साथ ही कुछ स्थानों पर आंधी-तूफान का भी खतरा बना रहेगा.
उत्तर-पश्चिम भारत (Rain Alert)
10–12 मई: जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गरज-चमक, आंधी और तेज़ हवाओं (40–60 किमी/घंटा) के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
13–16 मई: इन्हीं क्षेत्रों में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी.
पश्चिम भारत (Heavy Rain Alert)
10 मई: गुजरात, कोकण और गोवा में गरज-चमक के साथ तेज़ हवाएं और बारिश हो सकती है.
10–14 मई: मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में तेज आंधी और बारिश की संभावना है.
11–12 मई: गुजरात राज्य में हवाएं 50 किमी/घंटा तक पहुँच सकती हैं.
10 मई: सौराष्ट्र और कच्छ में हवाएं 70 किमी/घंटा तक तेज़ हो सकती हैं.
पूर्व और मध्य भारत (IMD issued)
10–14 मई: मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल (उप-हिमालयी), सिक्किम, ओडिशा और झारखंड में तेज़ आंधी, बिजली और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
12–14 मई: छत्तीसगढ़ और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हवाएं 70 किमी/घंटा तक तेज़ हो सकती हैं.
13–14 मई: अंडमान-निकोबार और सिक्किम क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
मौसम की चेतावनी
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 10, 2025
मुख्यबिंदु
पूर्वी भारत के अलग-अलग स्थानों में 14 मई तक उष्ण लहर की संभावना है।
उत्तर-पश्चिम भारत में 12 मई तक और मध्य भारत में 14 मई तक गरज के साथ बिजली और वर्षा की संभावना है और उसके बाद इसकी तीव्रता में कमी आने की संभावना है।
महाराष्ट्र और गुजरात राज्य में… pic.twitter.com/BZWgtSTPoE
दक्षिण भारत
10–14 मई: तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और लक्षद्वीप में गरज-चमक, तेज़ हवाओं और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
13–14 मई: कुछ क्षेत्रों में हवाएं 70 किमी/घंटा तक तेज़ हो सकती हैं और तमिलनाडु में भारी बारिश हो सकती है.
पूर्वोत्तर भारत
अगले 5 दिन: पूरे क्षेत्र में गरज-चमक, तेज़ हवाएं (50 किमी/घंटा) और व्यापक बारिश की संभावना है.
10–14 मई: अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना है.
तापमान पूर्वानुमान
उत्तर-पश्चिम भारत: अगले एक सप्ताह में अधिकतम तापमान 4–6°C तक बढ़ सकता है.
मध्य भारत: अगले दिन कोई खास बदलाव नहीं, फिर 2–4°C की बढ़ोतरी हो सकती है.
पूर्व भारत: अगले तीन दिन तापमान 2–3°C तक बढ़ेगा, फिर स्थिर रहेगा.
महाराष्ट्र: अगले दो दिन तापमान बढ़ेगा, फिर कोई खास बदलाव नहीं.
गुजरात: तापमान में 3–5°C की वृद्धि हो सकती है.
अन्य भागों में: तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.
इसे भी पढ़ें: ‘पाकिस्तान को हमने बहुत भारी नुकसान पहुंचाया’, सीजफायर के बाद बोलीं कर्नल सोफिया कुरैशी