23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Heavy Rain Alert: 25-26-27-28 मार्च को भारी बारिश और तूफान का अलर्ट, आसमानी बिजली गिरने का खतरा  

Heavy Rain Alert: मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Heavy Rain Alert: भारतीय मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. इस दौरान कई राज्यों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, कई प्रदेशों में आंधी के तूफान और आसमानी बिजली के गिरने की चेतावनी जारी की गई है.

दक्षिण भारत में वर्षा की संभावना (Rain Alert in south india)

25 मार्च: तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कर्नाटक में बारिश के साथ तेज हवाएं (30-50 किमी/घंटा) और गरज-चमक हो सकती है.

25-27 मार्च: केरल और माहे में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव (Weather Forecast)

25-27 मार्च: जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना.

25-27 मार्च: हिमाचल प्रदेश में बारिश और 26-27 मार्च को उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.

26 मार्च: जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में कुछ स्थानों पर भारी बारिश/बर्फबारी हो सकती है.

पूर्वोत्तर भारत में वर्षा (Rainfall in Northeast India)

28 मार्च: अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.

तापमान पूर्वानुमान (Temperature Forecast)

उत्तर-पश्चिम भारत: अगले 2 दिनों में मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में 2-3°C की वृद्धि होगी, इसके बाद 2-3°C की गिरावट की संभावना है.

उत्तर प्रदेश: अगले 4 दिनों में तापमान 4-6°C तक बढ़ने की उम्मीद है.

पश्चिम और पूर्वोत्तर भारत (Temperature of West and Northeast India)

अगले 4-5 दिनों के दौरान तापमान में 4-6°C की क्रमिक वृद्धि हो सकती है.

मध्य भारत और महाराष्ट्र: अगले 4-5 दिनों में तापमान 2-4°C तक बढ़ने की संभावना है.

गुजरात (Gujarat Weather Forecast)

अगले 24 घंटों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद 2-3°C की गिरावट हो सकती है.

गर्मी और उमस का प्रभाव (effect of heat and humidity)

25 मार्च: गुजरात के तटीय क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर गर्म और उमस भरा मौसम बना रहेगा.

27 और 28 मार्च: तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में भी गर्मी और उमस की स्थिति रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें: दादा की उम्र का दूल्हा और बेटी की उम्र की दुल्हन, क्या दबाव में कराई गई शादी? देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें: गेहूं 2800 रुपए क्विंटल, जानें सरसों का तेल, सब्जी और अनाजों के दाम

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel