Rain Alert: देशभर में मानसून ने दस्तक दे दी है और अब इसकी रफ्तार तेज होती दिख रही है. कई राज्यों में भारी बारिश शुरू हो चुकी है जबकि राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में मानसून की प्रतीक्षा अभी जारी है. दिल्ली में बादलों की आवाजाही तो बनी हुई है, लेकिन अभी तक झमाझम बारिश नहीं हुई है. हालांकि मौसम विभाग ने राहत भरी भविष्यवाणी की है अगले 7 दिनों तक दिल्ली में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.
दिल्ली में कब बरसेगा मानसून?
मौसम विभाग के मुताबिक 29 और 30 जून को दिल्ली में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. यानी इस दौरान बारिश के साथ तेज़ हवाएं और बिजली गिरने की आशंका है. 28 जून को अधिकतम तापमान 39°C न्यूनतम तापमान 29°C रह सकता है.
पहाड़ी राज्यों में भारी वर्षा की चेतावनी
पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में 28 जून से 3 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है. हिमाचल और पंजाब में भारी वर्षा का अनुमान है. उत्तराखंड में अत्यधिक भारी वर्षा संभव है. इन इलाकों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। जम्मू-कश्मीर और पश्चिमी राजस्थान में भी 28-29 जून को भारी बारिश का पूर्वानुमान है.
मध्य और पूर्वी भारत अलर्ट मोड पर मौसम विभाग का अलर्ट
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. 1-3 जुलाई के बीच मध्य प्रदेश और विदर्भ में भारी बारिश हो सकती है. बिहार के 23 जिलों को भी अलर्ट किया गया है. इन राज्यों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.