India Attack On Pakistan: भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) की बैठक में पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई और उसे एक विफल देश बताया है. भारतीय राजनयिक, क्षितिज त्यागी, ने पाकिस्तान के झूठे आरोपों का कड़ा जवाब देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हमेशा भारत का अभिन्न हिस्सा रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इन क्षेत्रों में अभूतपूर्व राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक प्रगति हुई है, जो पाकिस्तान के आतंकवाद प्रायोजित प्रयासों के बावजूद हुई है.
कश्मीर पर भारत ने दिया मुहतोड़ जवाब
भारत ने पाकिस्तान द्वारा कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाने को खारिज कर दिया. पाकिस्तान के मानवाधिकार मंत्री आजम नजीर तरार ने संयुक्त राष्ट्र में यह आरोप लगाया था कि कश्मीर में मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है और वहां के लोगों को आत्मनिर्णय का अधिकार नहीं दिया जा रहा है. इस पर भारत ने कश्मीर में प्रगति और विकास का हवाला देते हुए पाकिस्तान की बयानबाजी को नकारा और वहां अपनी संप्रभुता को दोहराया.
भारत ने यह भी कहा कि पाकिस्तान को अपने ही देश की स्थिति सुधारने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। त्यागी ने पाकिस्तान के अंदर मानवाधिकारों का हनन, अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न और आतंकवादियों को समर्थन देने के मुद्दे उठाए और कहा कि पाकिस्तान को मानवाधिकारों और लोकतांत्रिक मूल्यों पर किसी को लेक्चर देने का कोई हक नहीं है.
भारत ने पाकिस्तान को सुझाव दिया कि वह भारत से कुछ सीखने की कोशिश करे, क्योंकि भारत ने हमेशा अपने लोकतंत्र, प्रगति और अपने नागरिकों के सम्मान की रक्षा की है. राजनयिक ने पाकिस्तान के कृत्य और उसकी नीतियों को पाखंड और अक्षमता से भरा हुआ बताया.
कुछ दिनों पहले जयशंकर ने भी दिया था सुझाव
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी हाल ही में संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत आतंकवाद से निपटने में दृढ़ता से खड़ा है और वह मानवाधिकारों के प्रचार और संरक्षण में हमेशा सक्रिय भूमिका निभाता है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने कभी भी आतंकवादियों के खिलाफ समझौता नहीं किया और हमेशा वैश्विक सुरक्षा को प्राथमिकता दी है.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें.. Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त