24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘INDIA गठबंधन का नाम औरंगजेब फैन क्लब होना चाहिए’, शिवसेना सांसद ने कसा तंज

INDIA Alliance: शिवसेना के एक सांसद ने बुधवार को लोकसभा में कांग्रेस और शिवसेना (UBT) पर जोरदार हमला बोला. औरंगजेब के बारे में बातें करने को लेकर इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा.

INDIA Alliance: शिवसेना के नरेश म्हस्के ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर हमला करते हुए कहा, “वे औरंगजेब के बारे में बातें करते हैं, ऐसे में उनके गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ नहीं, बल्कि ‘औरंगजेब फैन क्लब’ होना चाहिए. उनकी इस टिप्पणी पर विपक्षी सदस्यों ने आपत्ति जताई.

कांग्रेस के शासनकाल में ‘कोऑपरेशन’ के नाम पर भ्रष्टाचार: शिवसेना सांसद

शिवसेना सांसद ने कांग्रेस से हमला करते हुए कहा- “कांग्रेस के शासनकाल में ‘कोऑपरेशन’ के नाम पर भ्रष्टाचार किये जाने का आरोप लगाते हुए कहा, जहां हमारे समय (भाजपा नीत राजग सरकार के दौरान) में सहकार से समृद्धि आ रही है, वहीं कांग्रेस के शासनकाल में किसानों के पैसे लूट कर सहकार को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया गया था.” त्रिभुवन सहकारी यूनिवर्सिटी विधेयक, 2025 पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए म्हस्के ने आरोप लगाया, “वे औरंगजेब की बातें करने वाले लोग हैं. जिस तरह औरंगजेब ने ‘जजिया’ कर लगा कर हिंदुओं को खत्म करने का काम किया, उसी तरह कांग्रेस और (शिवसेना) उबाठा ने महाराष्ट्र में अनगिनत घोटाले कर देश को खोखला करने का काम किया.”

अरविंद सावंत ने किया पलटवार

शिवसेना (UBT) सदस्य अरविंद सावंत ने औरंगजेब का जिक्र किये जाने की प्रासंगिकता पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने कहा है कि हमारा देश शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति कर रहा, ऐसे में अब (विधेयक पर चर्चा में) औरंगजेब कहां से आ गया…’’

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel