24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान को एक और चोट, भारत ने बंद किया हवाई क्षेत्र, नहीं उड़ पाएगी कोई भी फ्लाइट

India Big Action Against Pakistan: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तानी एयरलाइन्स के लिए अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी है. भारत की ओर से एक नोटम (नोटिस टू एयरमैन) जारी किया गया है, जिसके तहत पाकिस्तानी एयरलाइन्स के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी गई है. पिछले सप्ताह पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइन्स के लिए अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी थी.

India Big Action Against Pakistan: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा एक्शन लिया है. भारत ने एयर मिशन को नोटिस (NOTAM) जारी किया है और पाकिस्तान में पंजीकृत, संचालित या लीज पर लिए गए विमानों, एयरलाइनों और सैन्य उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने बुधवार देर रात यह फैसला किया है. 30 अप्रैल से लेकर 23 मई तक पाकिस्तान की सभी कमर्शियल और आर्मी फ्लाइट्स पर रोक लगाई है.पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा कदम उठाया है.

पाकिस्तान को होगा भारी भरकम नुकसान

भारत के इस कदम से पाकिस्तान को बड़ा आर्थिक नुकसान होगा. इससे पहले चीन , म्यांमार, थाईलैंड, श्रीलंका, मलेशिया जाने के लिए पाकिस्तान के विमान भारत के क्षेत्र से होकर गुजरते थे, लेकिन अब एयरस्पेस बंद किए जाने के बाद उसकी विमानों को लंबी दूरी काफी लंबी हो जाएगी. इस कदम से कंगाल पाकिस्तान को और ज्यादा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा.

पहले पाकिस्तान बंद कर दिया था एयर स्पेस

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान ने भारत की फ्लाइट्स के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था. इसके बाद भारत को यह कदम उठाना पड़ा. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को आधिकारिक रूप से अपने हवाई क्षेत्र को पाकिस्तान के विमानों के लिए प्रतिबंधित कर दिया. दक्षिण पूर्व एशियाई देशों की यात्रा करने के लिए अब पाकिस्तान के विमानों को काफी लंबा रूट तय करना पड़ेगा.

पाकिस्तान के खिलाफ भारत का कठोर एक्शन

22 अप्रैल के आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठा रहा है. कठोर एक्शन के तहत भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया. पाकिस्तानियों का वीजा कैंसिल कर दिया गया. इसी कड़ी में एक और सख्त कदम उठाते हुए भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel