24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानसून सत्र से पहले विपक्ष आज करेगी मंथन, सरकार को इन मुद्दों पर घेरने की बनेगी रणनीति!

Parliament Monsoon Session: कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने बैठक को लेकर कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियां एकजुट हैं. पार्टियों के प्रमुख नेता शनिवार को आयोजित होने वाली वर्चुअली बैठक में बातचीत करेंगे. इसके बाद दिल्ली में बैठक करेंगे.

Parliament Monsoon Session: लोकसभा का मानसून सत्र शुरू होने से 2 दिन पहले शनिवार को इंडिया ब्लॉक के सभी घटक दल बैठक करने वाले हैं. ऑनलाइन होने वाली इस बैठक में मौजूदा राजनीतिक हालातों पर चर्चा की जाएगी. इस दौरान बैठक में उन मुद्दों पर आपसी सहमति बनाई जाएगी, जिस पर केंद्र सरकार को घेरा जा सके. हालांकि, इस बैठक से आम आदमी पार्टी ने अपने आपको अलग कर लिया है. राज्यसभा सांसद ने कहा कि AAP गठबंधन का हिस्सा नहीं है.

इन प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की संभावना

कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने बैठक को लेकर कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियां एकजुट हैं. पार्टियों के प्रमुख नेता शनिवार को आयोजित होने वाली वर्चुअली बैठक में बातचीत करेंगे. इसके बाद दिल्ली में बैठक करेंगे. इस बैठक में इन प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है, जिसके जरिए सरकार को मानसून सत्र के दौरान घेरा जा सके.

  • पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा
  • बिहार में चुनाव आयोग की तरफ से की जा रही मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) पर चर्चा
  • भारत-पाक के बीच संघर्ष को खत्म करने में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर चर्चा
  • जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग चलाने की कोशिश पर चर्चा

पहले TMC ने किया मना अब होगी शामिल

इंडिया ब्लॉक के इस बैठक की पहले तृणमूल कांग्रेस ने बहिष्कार किया था, लेकिन बाद में पार्टी की तरफ से कहा गया कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी बैठक में हिस्सा लेंगे. लेकिन इस बैठक से आम आदमी पार्टी ने पूरी तरह से किनारा कर लिया है. AAP ने पूरी तरह से खुद को गठबंधन से अलग कर लिया है.

गठबंधन का हिस्सा नहीं है AAP

आम पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बना था. दिल्ली और हरियाणा का चुनाव पार्टी ने अकेले दम पर लड़ा था. अब बिहार चुनाव भी अपने दम पर अकेले लड़ रहे हैं. पंजाब और गुजरात में हुए उपचुनाव में भी अकेले लड़ा है. AAP गठबंधन का हिस्सा नहीं है.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel