27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India Pakistan Tension: पाकिस्तान बॉर्डर पर हवाई अभ्यास करेगा भारत, गरजेंगे राफेल-मिराज और सुखोई

India Pakistan Tension: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत लगातार एक्शन में है. पाकिस्तान को हर मोर्चे पर कमजोर करने की पूरी तैयारी की जा रही है. युद्ध जैसे हालात के बीच भारत बुधवार को भारत-पाक दक्षिणी सीमा पर हवाई अभ्यास करने वाला है. 7 मई को देशभर में मॉक ड्रिल भी किया जाएगा.

India Pakistan Tension: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत ताबड़तोड़ एक्शन ले रहा है. पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दी जा रही है. आसमान से लेकर जमीन तक भारत ने पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगा दिया है. अब 7 मई को देशभर में मॉक ड्रिल भी कराया जाएगा. ताकि युद्ध की स्थिति में नागरिकों को सुरक्षा के उपाय बताए जाएं. इस बीच खबर है कि भारत पाकिस्तान सीमा के पास हवाई अभ्यास भी करने वाला है.

भारत-पाकिस्तान सीमा पर गरजेंगे राफेल, मिराज और सुखोई

वायुसेना अधिकारी ने बताया, भारतीय वायुसेना कल 7 मई से भारत-पाकिस्तान सीमा पर रेगिस्तानी क्षेत्र और आस-पास के इलाकों में अभ्यास करेगी जिसमें राफेल, मिराज 2000 और सुखोई-30 सहित सभी अग्रणी विमान भाग लेंगे.

हवाई अभ्यास (aerial practice) के लिए नोटिस

भारत-पाकिस्तान सीमा पर हवाई अभ्यास को लेकर नोटिस (NOTAM) जारी किया गया है. पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद हवाई अभ्यास को पाकिस्तान के लिए बड़ी चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है.

देशभर में 7 मई को होगा मॉक ड्रिल

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से निर्देश दिया गया है कि 7 मई को देशभर में मॉक ड्रिल किया जाएगा. जिसमें युद्ध की स्थिति में बजने वाले सायरन भी बजाए जाएंगे. सायरन बजने के बाद ब्लैकआउट हो जाएगा. देशभर के करीब 300 जिलों में मॉक ड्रिल किया जाएगा. मंगलवार को भी कई जगहों से मॉक ड्रिल के वीडियो और फोटो सामने आए, जिसमें छात्रों को और नागरिकों को युद्ध के समय खुद को कैसे बचाएं, उसकी ट्रेनिंग दी गई.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel