27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले पर भारत को मिला रूस का साथ, पुतिन ने हर कार्रवाई का किया समर्थन

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. भारत पड़ोसी देश पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. इस बीच भारत को रूस से भी समर्थन मिल गया है. रूसी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात कर अपना समर्थन जताया और पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की.

Pahalgam Terror Attack: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया और पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने निर्दोष लोगों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को पूरा समर्थन देने की बात कही. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जघन्य हमले के दोषियों और उनके समर्थकों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए. दोनों नेताओं ने भारत-रूस विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. यह जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने दी.

विजय दिवस की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर पीएम मोदी पुतिन को बधाई दी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “प्रधानमंत्री ने विजय दिवस की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति पुतिन को शुभकामनाएं दीं और उन्हें इस साल के अंत में भारत में होने वाले वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया.”

पीएम मोदी ने 23वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन के लिए पुतिन को किया आमंत्रित

इस साल के अंत में भारत में आयोजित होने वाले 23वें भारत – रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए पीएम मोदी ने पुतिन को आमंत्रित किया. इससे पहले 3 मई को, रूसी संघ के विदेश मंत्री एसवी लावरोव ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ टेलीफोन पर बातचीत में पहलगाम के पास हुए आतंकवादी हमले पर चर्चा की. लावरोव ने जयशंकर के साथ अपनी बातचीत में दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच मतभेदों को सुलझाने का आह्वान किया. भारत ने सीमा पार आतंकवाद के समर्थन के लिए पाकिस्तान के खिलाफ कड़े जवाबी कदम उठाए हैं. 23 अप्रैल को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में, भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को तब तक स्थगित रखने का फैसला किया जब तक कि पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद के लिए अपने समर्थन को त्याग नहीं देता.

भारत ने सार्क वीजा रद्द कर दिया, पाकिस्तान के साथ व्यापार भी बंद

भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारियों को भी अवांछित घोषित कर दिया है और उन्हें एक सप्ताह के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया है. केंद्र सरकार ने SAARC वीजा छूट योजना (SVES) के तहत प्रदान किए गए किसी भी वीजा को रद्द करने का भी फैसला किया. भारत ने पाकिस्तान के साथ व्यापार भी बंद कर दिया है. पाकिस्तान के लिए भारतीय एयरस्पेस और समुद्री मार्ग भी भारत ने बंद कर दिया है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel