23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तुर्की पर भारत की सख्त कार्रवाई, इंडिगो को दिया 3 महीने में रिश्ता तोड़ने का अल्टीमेटम

IndiGo Airline: भारत सरकार ने तुर्की के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए इंडिगो एयरलाइन को आदेश दिया है कि वह तीन महीने के अंदर तुर्की के साथ विमान पट्टे संबंध खत्म कर ले. सरकार ने 31 अगस्त तक का आखिरी समय इंडिगो एयरलाइन को दिया है. जिसे स्वीकार करते हुए कंपनी के CEO ने कहा है कि वह सरकार के फैसले का पालन करेंगे.

IndiGo Airline: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तुर्की ने पाकिस्तान का खुलेआम समर्थन किया था और भारत के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया था. इसके बाद से ही भारत और तुर्की के रिश्तों में कड़वाहट देखने को मिल रही है. केंद्र सरकार ने तुर्की के खिलाफ एक्शन लेते हुए देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो को आदेश दिया है कि वह तीन महीने के भीतर तुर्की एयरलाइंस से विमान पट्टे संबंध समाप्त कर ले. केंद्र सरकार के नए आदेश के मुताबिक, 31 अगस्त 2025 तक इंडिगो को तुर्की एयरलाइंस के साथ अपने संबंध खत्म करने होंगे.

इंडिगो द्वारा तुर्की एयरलाइंस के दो बोइंग विमान 777-300ER ‘विमान पट्टे’ यानी ‘डैम्प लीज’ पर लिया गया हैं. इंडिगो इन दोनों विमानों का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए करता है. केंद्र सरकार ने पहले इंडिगो को तुर्की के साथ समझौता केवल 31 मई तक जारी रखने की अनुमति दी थी. लेकिन इसके लिए इंडिगो ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय से 6 महीने का समय मांगा था. जिसे स्वीकार करते हुए 6 महीने के लिए नहीं लेकिन 3 महीने का समय इंडिगो को दिया गया है. मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि यह आखिरी समय सीमा है. इसके बाद छूट नहीं दी जा सकती है.

‘सरकार के आदेशों का पालन करेंगे’ – इंडिगो CEO

इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स ने शुक्रवार को बयान जारी करते हुए कहा कि एयरलाइन सरकार द्वारा जारी आदेश का पालन करेगी. एल्बर्स ने कहा कि वह 31 अगस्त के अंदर तुर्की के साथ सारे डैम्प लीज संबंध समाप्त कर लेंगे. साथ ही उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा है कि एयरलाइन आगे भी सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करेगी. उनका कहना है कि ग्राहकों की सुविधा उनकी प्राथमिकता है लेकिन वह पूरी तरह से सरकार की नीतियों का पालन कर उसके अनुसार कार्य करेंगे.

यह भी पढ़े: Tariff: ‘अमेरिका का भविष्य चीन के घटिया स्टील से नहीं बनेगा’ ट्रंप का बड़ा बयान, स्टील इंपोर्ट पर 50% टैरिफ

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel