23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India On Iran Israel War: ईरान-इजराइल संघर्ष का समाधान कराने के लिए भारत तैयार, सीजफायर पर कह दी बड़ी बात

India On Iran Israel War: भारत ने ईरान और इजराइल के बीच जारी संघर्ष का समाधान निकालने के लिए तैयार है. भारत की प्रतिक्रिया उस समय आई, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीजफायर की घोषणा की. भारत ने मंगलवार को कहा कि वह स्थिति हल करने के लिए अपनी भूमिका निभाने को तैयार है. भारत ने आगे बढ़ने के लिहाज से ‘बातचीत और कूटनीति’ का रास्ता अपनाने पर जोर दिया.

India On Iran Israel War: भारत ने कहा कि वह समग्र स्थिति को लेकर ‘गंभीर रूप से चिंतित’ है, लेकिन ईरान और इजराइल के बीच सीजफायर की रिपोर्ट का स्वागत करता है. विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘हम ईरान और इजराइल के बीच संघर्ष से संबंधित घटनाक्रम पर रातभर नजर रख रहे हैं, जिसमें ईरान के परमाणु केंद्रों के खिलाफ अमेरिकी कार्रवाई और कतर में अमेरिकी सैन्य ठिकानों के खिलाफ ईरान की जवाबी कार्रवाई शामिल है.’’ मंत्रालय ने कहा, ‘‘हम ईरान और इजराइल के बीच युद्धविराम से जुड़ी विभिन्न रिपोर्ट और अमेरिका और कतर द्वारा निभाई गई भूमिका का स्वागत करते हैं.’’

संघर्षों को सुलझाने में वार्ता और कूटनीति एक मात्र विकल्प

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘हम दोहराना चाहते हैं कि क्षेत्र में विभिन्न संघर्षों को सुलझाने के लिए वार्ता और कूटनीति के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है.’’ भारत इन प्रयासों में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है और आशा करता है कि सभी संबंधित पक्ष स्थायी शांति और स्थिरता की दिशा में काम करेंगे.’’

सीजफायर उल्लंघन पर ट्रंप हुए नाराज

अमेरिकी राष्ट्रपति ने मंगलवार को ईरान और इजराइल के बीच सीजफायर की घोषणा की. लेकिन उसके कुछ घंटों बाद ही दोनों देशों की ओर से मिसाइलें दागी गईं. हालांकि ट्रंप ने सीजफायर उल्लंघन पर नाराजगी जताई और दोनों देशों को फटकार लगाई. ट्रंप ने ये भी कहा कि अब इजराइल ईरान पर हमला नहीं करेगा. उन्होंने कहा- दोनों देशों ने सीजफायर का उल्लंघन किया, जिससे मैं नाराज हूं.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel