23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हवाई हादसे ने कई मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री छीने, संजय गांधी से विजय रूपाणी तक

India Lost Leaders in Air Crash: आजादी के बाद हमने कई नेताओं को विमान हादसे में गंवाया है. इसमें मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री तक शामिल हैं. संजय गांधी की भी एक विमान दुर्घटना में ही मौत हुई थी. विमान हादसे में भारत ने 2 मुख्यमंत्रियों वाईएस राजशेखर रेड्डी और दोरजी खांडू को खोया है. विजय रूपाणी गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और उनका निधन भी विमान हादसे में हुआ है.

India Lost Leaders in Air Crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार 12 मई 2025 को हुए विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का निधन हो गया. यह पहला मौका नहीं है, जब किसी राजनेता की विमान हादसे में मौत हुई है. आजादी के बाद हमने कई नेताओं को विमान हादसे में गंवाया है. इसमें मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री तक शामिल हैं. संजय गांधी की भी एक विमान दुर्घटना में ही मौत हुई थी. विमान हादसे में भारत ने 2 मुख्यमंत्रियों वाईएस राजशेखर रेड्डी और दोरजी खांडू को खोया है. विजय रूपाणी गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और उनका निधन भी विमान हादसे में हुआ है. अब तक कितने नेताओं को हवाई हादसों ने हमसे छीना है, यहां देखें.

इंदिरा गांधी के पुत्र और कांग्रेस नेता संजय गांधी

Leaders Lost In Air Crash Sanjay Gandhi
संजय गांधी.

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सुपुत्र और कांग्रेस के कद्दावर नेता संजय गांधी का 23 जून 1980 को एक विमान हादसे में निधन हो गया. दिल्ली के सफदरजंग एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हुए इस विमान को संजय गांधी खुद उड़ा रहे थे.

आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी

Leaders Lost In Air Crash Ys Rajshekhar Reddy
वाईएस राजशेखर रेड्डी.

आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी का हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हुआ था. तारीख थी 3 सितंबर 2009. वाईएसआर का हेलीकॉप्टर उस वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जब वह चित्तूर जिले के किसी गांव के दौरे पर जा रहे थे.

अरुणाचल के पूर्व मुख्यमंत्री दोरजी खांडू

Leaders Lost In Air Crash Dorjee Khandu
दोरजी खांडू.

अरुणाचल प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री दोरजी खांडू का 30 अप्रैल 2011 को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया. उनका हेलीकॉप्टर घने जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. हेलीकॉप्टर ने तवांग से ईटानगर के लिए उड़ान भरी थी. करीब 20 मिनट के बाद सेला पास के निकट हेलीकॉप्टर दुर्घटाग्रस्त हो गया. यह हादसा समुद्र तल से 13,000 फीट की ऊंचाई पर हुआ था.

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुरेंद्र सिंह

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुरेंद्र सिंह की भी हवाई यात्रा के दौरान मौत हो गयी थी. वर्ष 1995 में उनका हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता माधवराव सिंधिया

Leaders Lost In Air Crash Madhav Rao Scindia
माधवराव सिंधिया.

तेज-तर्रार कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया को भी एक विमान हादसे ने हमसे छीन लिया था. 30 सितंबर 2001 को उत्तर प्रदेश के कानपुर जाते समय उनका सेसना एयरक्राफ्ट क्रैश कर गया. इसमें कई पत्रकारों की भी मौत हो गयी थी. उड़ान भरने के बाद पायलट का दिल्ली एटीसी से संपर्क टूट गया और लखनऊ एटीसी से संपर्क नहीं हो पाया.

टीडीपी नेता और लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष जीएमसी बालयोगी

Leaders Lost In Air Crash Gmc Balyogi
जीएमसी बालयोगी.

तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के नेता और लोकसभा के अध्यक्ष जीएमसी बालयोगी का 3 मार्च 2002 में एक निजी हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो गया. बालयोगी का हेलीकॉप्टर आंध्रप्रदेश के कृष्णा जिले के कोवाडालंका गांव में इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

इसे भी पढ़ें

Ahmedabad Plane Crash Live Updates: अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश, 242 थे सवार, राहत बचाव कार्य जारी

Air India Plane Crash: क्रैश हुए विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के सवार होने की सूचना

Watch Video: उड़ान भरने के 5 मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया एयर इंडिया का विमान, देखें वीडियो

Air India विमान हादसे से पूरा देश स्तब्ध, पीएम मोदी ने अमित शाह और नायडू से की बात

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel