24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘What the hell… सीजफायर का क्या हुआ?’ पाकिस्तान की ताजा गोलाबारी के बाद गुस्से में उमर अब्दुल्ला

India Pakistan Ceasefire: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सीजफायर के बाद पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलीबारी की बड़ी आलोचना की है. उन्होंने पाकिस्तान पर जमकर गुस्सा निकाला है. अब्दुल्ला ने सवाल उठाया कि यह कैसा सीजफायर है.

India Pakistan Ceasefire: जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को श्रीनगर में विस्फोटों और हवाई रक्षा गतिविधि की रिपोर्ट के बाद कुछ ही घंटे पहले घोषित युद्ध विराम की स्थिति के बारे में गंभीर चिंता जताई. एक्स पर एक पोस्ट में, उन्होंने कहा, ‘यह कोई युद्ध विराम नहीं है. श्रीनगर के मध्य में हवाई रक्षा इकाइयां अभी-अभी सक्रिय हुई हैं.’ एक अन्य पोस्ट में अब्दुल्ला ने लिखा, ‘आखिर संघर्ष विराम को क्या हो गया? श्रीनगर में विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं!!!’ इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने आवास पर एक बैठक की अध्यक्षता की जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान शामिल हुए. What the hell just happened to the ceasefire Omar Abdullah blast on Pakistan

सेनाध्यक्षों के साथ बेठक कर रहे हैं पीएम मोदी

बैठक में एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और विदेश सचिव विक्रम मिस्री शामिल हुए. भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में उल्लेख किया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपना दृढ़ और अडिग रुख जारी रखेगा. उन्होंने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान ने आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई है. भारत ने लगातार सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद के खिलाफ एक दृढ़ और अडिग रुख बनाए रखा है. यह ऐसा करना जारी रखेगा.’

पाकिस्तान ने की थी सीजफायर की मांग

इससे पहले, विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने मीडिया को बताया कि पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक ने शनिवार दोपहर अपने भारतीय समकक्ष से संपर्क किया. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) ने आज दोपहर 15:35 बजे भारतीय DGMO को फोन किया. उनके बीच यह सहमति बनी कि दोनों पक्ष भारतीय मानक समयानुसार 1700 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे.’

उकसावे वाली कार्रवाई कर रहा पाकिस्तान

उन्होंने कहा, ‘आज, इस सहमति को लागू करने के लिए दोनों पक्षों को निर्देश दिए गए हैं.’ सैन्य संचालन महानिदेशक 12 मई को 1200 बजे फिर से बात करेंगे.’ सुबह पहले एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में, मिस्री ने जोर देकर कहा कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा की जा रही कार्रवाई ‘बढ़ाने वाली’ और ‘उकसाने वाली’ प्रकृति की है और इसका प्रभावी ढंग से जवाब दिया जा रहा है. भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले के जवाब में 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था. इस आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे. भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया था. पाकिस्तान ने तोपों और ड्रोन का इस्तेमाल करके बिना उकसावे के कई हमले करके स्थिति को और खराब करने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें…

‘पाकिस्तान को हमने बहुत भारी नुकसान पहुंचाया’, सीजफायर के बाद बोलीं कर्नल सोफिया कुरैशी

India Pakistan Conflict: अपनी जमीन पर किसी भी आतंकी हमले को युद्ध मानेगा भारत, सरकार ने किया बड़ा फैसला

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel