23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल से हुए हमले, भारत किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार – रक्षा मंत्रालय

India Pakistan Conflict: रक्षा मंत्रालय ने आगे लिखा है कि इनमें से 3 को काइनेटिक और नॉन-काइनेटिक क्षमताओं का इस्तेमाल करते हुए सभी हमलों को नाकाम कर दिया गया. इस दौरान मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन किया गया. किसी के हताहत होने या किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है. रक्षा मंत्रालय ने जोर देकर कहा है कि भारत अपनी सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा और अपने लोगों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.

India Pakistan Conflict: रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों से गुरुवार 8 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की गयी. जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल दागे गये. रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर थोड़ी देर पहले ट्वीट कर कहा, ‘जम्मू, पठानकोट और ऊधमपुर के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के लिए ड्रोन और मिसाइल दागे गये, लेकिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान के मंसूबों को नाकाम कर दिया.’

रक्षा मंत्रालय ने आगे लिखा है कि इनमें से 3 को काइनेटिक और नॉन-काइनेटिक क्षमताओं का इस्तेमाल करते हुए सभी हमलों को नाकाम कर दिया गया. इस दौरान मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन किया गया. किसी के हताहत होने या किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है. रक्षा मंत्रालय ने जोर देकर कहा है कि भारत अपनी सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा और अपने लोगों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.

इसे भी पढ़ें

Operation Sindoor India Pakistan War Live Updates: भारत ने शुरू की जवाबी कार्रवाई, पाकिस्तान के F-16 और JF-17 जेट को मार गिराया

पाकिस्तानी हमलों के बीच सीडीएस और तीनों सेनाध्यक्षों के साथ अहम बैठक कर रहे राजनाथ सिंह

पठानकोट एयरबेस और श्रीनगर एयरपोर्ट पूरी तरह सुरक्षित, एस 400-एल 70 डिफेंस ने हवा में ही उड़ाया पाकिस्तानी मिसाइल और ड्रोन

India Pakistan War: पाकिस्तान ने जम्मू में किया हमला, पूरे क्षेत्र में ब्लैक आउट, भारत का मुंहतोड़ जवाब

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel