23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India Pakistan Conflict : कुछ होने वाला है बड़ा! तोप-गोले बनाने वाली फैक्ट्रियों में कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

India Pakistan Conflict : रक्षा उत्पादन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "हमने इस संबंध में आयुध कारखानों को कोई आधिकारिक परिपत्र जारी नहीं किया है. लेकिन कुछ सार्वजनिक उपक्रमों ने आंतरिक रूप से अपने कर्मचारियों को वर्तमान परिदृश्य के कारण छुट्टी पर जाने से बचने का निर्देश दिया है."

India Pakistan Conflict : पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच एक बड़ी खबर आ रही है. देशभर में 12 आयुध कारखानों के समूह म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड (एमआईएल) ने अपने ज्यादातर संयंत्रों में कर्मचारियों की लंबी छुट्टियां रद्द कर दी हैं. सूत्रों के हवाले से टाइम्स ऑफ इंडिया ने खबर प्रकाशित की है. खबर के अनुसार, अगले दो महीनों तक दो दिन से ज्यादा की छुट्टी की अनुमति नहीं है.

बोर्ड में शामिल सिनियर मैनेजमेंट सूत्रों ने इस बात से इनकार किया कि इस निर्देश का 22 अप्रैल के बाद के तनाव से कोई लेना-देना है. ऑफिसियल कारण (आयुध निर्माणी चंद्रपुर से लेकर जबलपुर तक) यह है कि वे अप्रैल के प्रोडक्शन टारगेट से चूक गए हैं और अब वे इसे पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. चंद्रपुर के अधिकारियों ने ग्लोबल एक्सपोर्ट ऑर्डर के दबाव का हवाला दिया.

कर्मचारियों को रखा गया है “अलर्ट मोड” पर

एमआईएल ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद उसने अपने कर्मचारियों को “अलर्ट मोड” पर रखा है. एमआईएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, “अगर हमारे उत्पादन में तेजी लाने की जरूरत है, तो हम ऐसा कर सकते हैं. लेकिन 12 कारखानों में कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करने का कोई आधिकारिक फैसला नहीं हुआ है.”

इमरजेंसी स्थिति में क्या करेंगे कर्मचारी

जबलपुर की आयुध निर्माणी-खमरिया के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि यह आदेश “राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर” जारी किया गया है. आयुध निर्माणी-इटारसी के एक अधिकारी ने भी इसी तरह की बात  की. गुरुवार को जारी आदेश में कहा गया है कि इमरजेंसी स्थिति में कर्मचारी “एप्रोप्रियेट अथॉरिटी” को आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : BSF : पाकिस्तानी रेंजर को बीएसएफ ने दबोचा, घुस गया था भारत में

आदेश जारी कर छुट्टियां रद्द करने की बात कही गई

बंगाल के कोसीपुर स्थित गन एंड शेल फैक्ट्री में एक कर्मचारी ने पुष्टि की कि शुक्रवार को एक आदेश जारी किया गया था. इसमें वर्तमान की स्थिति को देखते हुए छुट्टियां रद्द करने का आदेश दिया गया था. कोलकाता में एक अधिकारी ने इस घटनाक्रम की पुष्टि या खंडन करने से इनकार कर दिया, लेकिन कहा कि “यदि मौजूदा स्थिति को देखते हुए छुट्टियां रद्द की जाती हैं तो इसमें किसी को कोई एतराज नहीं होगा.”

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel