23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India Pakistan Nuclear Power: भारत और पाकिस्तान में किसके पास अधिक परमाणु हथियार, देखें किसकी सेना कितनी मजबूत

India Pakistan Nuclear Power: पलहगाम आतंकवादी हमले का बदला भारत ने पाकिस्तान और POK पर 9 आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर ले लिया है. जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए. भारत ने इस ऑपरेशन को 'सिंदूर' का नाम दिया. भारत के एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान बौखला गया है और भारतीय सीमा पर लगातार गोलीबारी कर उकसावे की कार्रवाई कर रहा है. जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. मौजूदा समय में दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. लगातार युद्ध जैसे माहौल बनते जा रहे हैं. इस स्थिति में आइये आपको बताते हैं कि दोनों देशों की सैन्य शक्ति कितनी मजबूत है.

India Pakistan Nuclear Power: भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सैन्य शक्ति वाला देश है. भारत के सामने पाकिस्तान कहीं नहीं टिकता है. सैन्य शक्ति के मामले में पाकिस्तान 12वें नंबर पर है. भारत ने दो दिन क्या जवाबी कार्रवाई की, पाकिस्तान हांफने लगा. अगर युद्ध की स्थिति बनती है, तो पहले से कंगाल पाकिस्तान भीख मांगने के लायक भी नहीं बचेगा. आइये आपको बताते हैं, दोनों देशों की सैन्य शक्ति कितनी है. सभी आंकड़े ग्लोबल फायर पॉवर की रैंकिंग के अनुसार हैं.

भारत की सैन्य शक्ति

ग्लोबल फायर पॉवर 2025 की रैंकिंग के अनुसार 145 देशों में भारत सैन्य शक्ति के मामले में चौथे स्थान पर है. जबकि पाकिस्तान 12वें नंबर पर आता है. भारत के पास सक्रिय सैनिक 14.55 लाख (दुनिया में दूसरा स्थान) हैं. जबकि रिजर्व फोर्स: 11.55 लाख. पैरामिलिट्री फोर्स: 25.27 लाख. जबकि कुल सैन्य जनशक्ति: 50 लाख से अधिक है.

India-Pak-Nuclear-Power
India-pak-nuclear-power

पाकिस्तान की सैन्य शक्ति

पाकिस्तान सैन्य शक्ति के मामले में दुनिया के 145 देशों की रैंकिंग में 12वें स्थान पर है. पाकिस्तान के पास सक्रिय सैनिक: 6.54 लाख (दुनिया में छठा स्थान) हैं. रिजर्व फोर्स: लगभग 5 लाख. पैरामिलिट्री फोर्स: 5 लाख. कुल सैन्य जनशक्ति: लगभग 17 लाख है.

भारत की वायु सेना

भारत के पास कुल 2,296 (विश्व में चौथा स्थान) हैं. जिसमें लड़ाकू विमान: 538. अटैक हेलिकॉप्टर: 40. उन्नत प्रणालियां: राफेल, सुखोई Su-30 MKI, और स्वदेशी तेजस हैं.

पाकिस्तान की वायु सेना

पाकिस्तान के पास कुल विमान: 1,434 हैं. जिसमें लड़ाकू विमान: 328. अटैक हेलिकॉप्टर: 57. उन्नत प्रणालियां: F-16, JF-17 थंडर हैं.

भारत की नौसेना

भारत के पास कुल नौसैनिक जहाज: 150+ हैं. जिसमें विमानवाहक पोत: 2 (INS विक्रमादित्य, INS विक्रांत). पनडुब्बियां: 16. विध्वंसक: 10 हैं.

पाकिस्तान की नौसेना

पाकिस्तान के पास कुल नौसैनिक जहाज: 114. विमानवाहक पोत: 0. पनडुब्बियां: 8 और विध्वंसक: 2 हैं.

भारत का थल सेना

भारत के पास कुल 4,201 टैंक हैं. बख्तरबंद वाहन 1.5 लाख हैं. सेल्फ-प्रोपेल्ड आर्टिलरी: 1,000+. मल्टीबैरल रॉकेट लॉन्चर: 600+ है.

पाकिस्तान की थल सेना

पाकिस्तान के पास कुल टैंक: 3,700 हैं. बख्तरबंद वाहन: 50,000+ हैं. सेल्फ-प्रोपेल्ड आर्टिलरी: 662 और मल्टीबैरल रॉकेट लॉन्चर: 600 हैं.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel