23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India Pakistan Relations : मोदी सरकार के एक्शन से पाकिस्तान में मची खलबली

India Pakistan Relations : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार ने पाकिस्तान को बड़ी चोट दी है. हमले के बाद सरकार ने पाकिस्तान को सख्त संदेश देते हुए राजनयिक संबंधों में कटौती, सिंधु जल संधि को स्थगित करने और अटारी सीमा चौकी बंद करने जैसे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए. ये कदम आतंकवाद के खिलाफ भारत की कड़ी नीति को दर्शाते हैं.

India Pakistan Relations : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. इसके बाद पाकिस्तान में हलचल मच गई है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का मामले को लेकर रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा कि भारत के पांच बड़े कदमों, जिनमें सिंधु जल संधि का स्थगन भी शामिल है, के जवाब में पाकिस्तान को टॉप सैन्य नेतृत्व गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक करेगी. इस बैठक में भारत की कार्रवाइयों पर चर्चा की जाएगी. एक उपयुक्त रणनीतिक जवाब तय किया जाएगा. यह कदम भारत-पाक संबंधों में बढ़ते तनाव के मद्देनजर उठाया गया है.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत  हो गई. इसके एक दिन बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लिया. केंद्र ने सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया, अटारी सीमा पर चेक पोस्ट को बंद कर दिया. इस्लामाबाद के साथ राजनयिक संबंधों को कम कर दिया.

पाकिस्तानी नेतृत्व बैठक करेगा

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बुधवार रात कहा कि सिंधु जल संधि को स्थगित करने और राजनयिक संबंधों में कटौती करने के भारत के कदम पर उचित जवाब दिया जाएगा. शीर्ष असैन्य और सैन्य नेतृत्व गुरुवार को बैठक करेंगे. आसिफ ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की एक बैठक आयोजित की जाएगी.’’ उन्होंने कहा कि ‘‘भारतीय कदमों का उचित जवाब देने के लिए’’ निर्णय लिए जाएंगे. इस बैठक में सेना के तीनों अंगों के प्रमुख और प्रमुख कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे. ऐसी बैठकें ऐसे महत्वपूर्ण अवसरों पर बुलाई जाती हैं जब राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होनी होती है.

यह भी पढ़ें : Indus Treaty : बूंद–बूंद पानी के लिए तरसेगा पाकिस्तान! मोदी सरकार ने दी बड़ी चोट

मोदी सरकार ने उठाया सख्त कदम

नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (सीसीएस) ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और पाकिस्तान के खिलाफ पांच महत्वपूर्ण कदम उठाने का फैसला किया. समिति ने घोषणा की कि पाकिस्तानी नागरिक अब दक्षेस वीजा छूट योजना (SVES) के तहत भारत की यात्रा नहीं कर सकेंगे. यही नहीं, अतीत में इस योजना के तहत जारी किए गए सभी वीजा रद्द माने जाएंगे. यह फैसला सीमा पार आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर दबाव बनाने और भारत की सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक सख्त कदम है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel