24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘नापाक इरादे में कभी सफल नहीं होगा पाकिस्तान’ उमर अब्दुल्ला भारत की जवाबी कार्रवाई से खुश

INDIA PAKISTAN TENSION: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को शाम होते ही पाकिस्तान ने भारतीय सीमा पर हमले तेज कर दिया हैं, हालांकि भारतीय सेना ने हर हमले को नाकाम कर दिया है. जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पाकिस्तान की हरकतों पर भड़के हुए हैं. उन्होंने कहा कि उनके नापाक इरादे कभी कामयाब नहीं होंगे.

INDIA PAKISTAN TENSION: पाकिस्तान द्वारा देश के अन्य हिस्सों के अलावा जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों को निशाना बनाकर सीमा पार से ड्रोन हमले किए जाने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को उससे तनाव कम करने पर ध्यान केंद्रित करने को कहा और कहा कि शत्रुता जारी रहने से पड़ोसी देश को ही नुकसान होगा. अब्दुल्ला ने कहा, ‘गुरुवार रात को लगातार सीमा पार से हुए हमले – पहले रात 9 बजे और फिर सुबह 4.30 बजे – स्पष्ट रूप से पाकिस्तान द्वारा तनाव बढ़ाने की कोशिश को दर्शाते हैं. हालांकि, सबसे ज्यादा नुकसान उन्हें ही होगा. इससे पाकिस्तान को कुछ हासिल नहीं होगा, न ही वे सफल होंगे.’ Pakistan never succeed in its evil intentions Omar Abdullah happy with India action

भारत की जवाबी कार्रवाई जरूरी : अब्दुल्ला

उन्होंने कहा कि भारत ने संकट पैदा नहीं किया है. अब्दुल्ला ने कहा, ‘हमें जवाब देना ही था क्योंकि पहलगाम में हमारे लोगों पर हमला किया गया और निर्दोष नागरिक मारे गए.’ जम्मू में गुरुवार रात को हुए हमलों को 1971 के भारत-पाक युद्ध के बाद से ‘सबसे भीषण हमलों में से एक’ बताते हुए उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से नागरिकों को निशाना बनाया गया है और शहर में जिस तरह के हमले किए गए हैं, मुझे नहीं लगता कि जम्मू को पहले इस तरह से निशाना बनाया गया है.’

जम्मू-कश्मीर में अब तक 13 लोगों की मौत

उन्होंने पुंछ की स्थिति को भी ‘सबसे गंभीर’ बताया, जो पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से किए गए हमलों के बाद से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है और जहां सबसे अधिक लोग हताहत हुए हैं. जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर रात भर चली गोलाबारी में एक और नागरिक मोहम्मद अबरार की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 13 हो गई. हमलों में 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं और पुंछ शहर की 80 फीसदी आबादी सुरनकोट, राजौरी और जम्मू शहर जैसे दूरदराज के स्थानों में शरण लिए हुए है.

महबूबा मुफ्ती ने शांति की अपील की

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और घाटी के प्रमुख मौलवी मीरवाइज उमर फारूक ने भी तनाव कम करने का आह्वान किया और भारत और पाकिस्तान दोनों से इसके लिए कदम उठाने का आग्रह किया. इस बीच शुक्रवार को भी पाकिस्तान की ओर से पठानकोट, जम्मू और सांबा के इलाकों में ड्रोन से हमला किया, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. पाकिस्तान की ओर से लगातार हमले किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें…

‘पृथ्वी पर ऐसी कोई ताकत नहीं जो…’ बाबर आजम की गीदड़ भभकी, कुचले जाने के बाद भी दिखा रहा हेकड़ी

Viral Video: राहत शिविर में छोटे बच्चे के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए उमर अब्दुल्ला, पाक को लताड़ा

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel